newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: PM मोदी मास्क तो राहुल गांधी दिखे बिना मास्क, भड़के लोगों ने लगा दी कांग्रेस नेता की क्लास

Coronavirus: वहीं, कोरोना की भयावहता को सिरे से खारिज करने वाली गांधी परिवार अब खुद सतर्क हो चुकी है। इसकी तस्वीर बीते दिनों उस वक्त देखने को मिली, जब राहुल गांधी दिल्ली में यात्रा के दौरान अपनी मां सोनिया गांधी से मुखातिब हुए थे। इस बीच जहां सोनिया गांधी ने कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाया हुआ था, तो वहीं राहुल ने मास्क नहीं लगाया था।

नई दिल्ली। चीन सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना कहर बरपाने के लिए आमादा हो चुका है। चीन में स्थिति विकराल हो चुकी है। अंत्योष्टि स्थल पर मृतकों का ढेर देखने को मिल रहा है। चीन में भयावह स्थिति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि अपनी तमाम दुश्वारियों को छुपाने वाले ड्रैगन को आज कोरोना मामले पर बैठक बुलानी पड़ी, जो कि इस बात का जीवंत प्रमाण है कि चीन में कोरोना से स्थिति दुरूह हो चुकी है। उधर, भारत में कोरोना अपना तांडव ना दिखा दे, इससे पहले पीएम मोदी एक्शन फॉर्मं में आ चुके हैं। गत रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और समय-समय पर हाथ धोने की अपील की थी। उधर, अब राहुल गांधी कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर सवालों के घेरे में आ चुके हैं।

आपको बता दें कि गत दिनों कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन राहुल ने यात्रा पर अंकुश लगाने से स्पष्ट इनकार कर दिया था। उन्होंने कोरोना को बीजेपी का बहाना बताया था। उधर, बीजेपी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारत में कोरोना विकराल रुप धारण करता है, तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी ही होंगे।

rahul gandhi

वहीं, कोरोना की भयावहता को सिरे से खारिज करने वाली गांधी परिवार अब खुद सतर्क हो चुकी है। इसकी तस्वीर बीते दिनों उस वक्त देखने को मिली, जब राहुल गांधी दिल्ली में यात्रा के दौरान अपनी मां सोनिया गांधी से मुखातिब हुए थे। इस बीच जहां सोनिया ने मास्क लगाया हुआ था, तो वहीं राहुल बिना मास्क नजर आए थे। उधर, आज प्रधानमंत्री मोदी सिखों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। उधर, राहुल गांधी की बिना मास्क पहने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसे लेकर अब वे सवालों के घेरे में आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर लोग राहुल गांधी पर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं। आइए, आगे आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं।