newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले PM मोदी ने लिखा मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र, BJP के लिए मांगा सपोर्ट

MP Assembly Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यलिफ सियासी दलों के बीच सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट मिलने को लेकर संशय के बादल गहरा गए थे।

नई दिल्ली। कुछ माह बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो चुकी है। चुनाव को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि सूबे में हमारी सरकार आएगी, तो कोई कह रहा है कि हमारी आएगी। खैर, आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए दावों का सिलसिला तो जारी रहेगा ही। उधर, पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से किया जा चुका है। बता दें कि 7 से 30 नवंबर तक सभी राज्यों के चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। इसी बीच मध्य प्रदेश में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों को खत लिखा है। आखिर इस खत में उन्होंने प्रदेशवासियों से क्या कुछ कहा है? आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।

BJP Congress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में मध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा किया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा कि पिछले 20 सालों तक आपने मुझ पर विश्वास जताया। मेरी सरकार पर विश्वास जताया। हमारी सरकार को मौका दिया। आज से 20 साल पहले प्रदेश की बदहाली अपने चरम पर थी। बदहाली का आलम ऐसा था कि लोगों के पास सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थीं, लेकिन जब से हमारी सरकार ने प्रदेश की कमान संभाली है, तो ना महज इन दुश्वारियों को खत्म किया गया, बल्कि यह सुनिश्चित भी किया कि प्रदेश में विकास की बयार बहे।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि हमारी सरकार के श्रम की बदौलत आज मध्य प्रदेश देश के 20 विकसित अर्थव्यवस्था वाले राज्यों की फेहरिस्त में शुमार हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 20 लाख किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया है। इसके अलावा 16 फीसद तक प्रदेश के विकास का आर्थिक दर रहा। 26 लाख से अधिक लोगों को जल से नल की सुविधा प्राप्त हो सकती। आज प्रदेश में 28 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। मध्य प्रदेश का विकास मॉर्डल पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज हमारी सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश के हर व्यक्ति तक हर प्रकार की सुविधा पहुंचे, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे वक्त में प्रदेशावासियों के नाम पत्र लिखा है, जब चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गए हैं।

उधर, प्रधानमंत्री के इस पत्र पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने मध्यप्रदेश को देश का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य बनाया है। यह हमारे लिए हर्ष और आनंद का विषय है कि विकास और जनता के कल्याण के कार्यों में प्रदेश सरकार सतत नये इतिहास रच रही है। प्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों आपने सर्वदा @BJP4MP के कार्यों एवं कार्यशैली को सराहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं आप सबकी शुभेच्छाओं से हम प्रदेश को सफलता के नये शिखर पर पहुँचाने में सफल हुए हैं और आगे भी नवनिर्माण के सभी संकल्पों को सिद्ध करेंगे, यह विश्वास है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की हृदयस्पर्शी भावनाओं के लिए अपने और प्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यलिफ सियासी दलों के बीच सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट मिलने को लेकर संशय के बादल गहरा गए थे। दरअसल, उम्मीदवारों की कई सूची जारी किए जाने के बाद भी उसमें शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल नहीं था, जिस पर मुख्यमंत्री का दर्द भी छलका था, लेकिन बीते दिनों जारी हुई उम्मीदवारों की सूची में शिवराज सिंह चौहान बधुनी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सूबे का सियासी परिदृश्य कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कुछ माह बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत का फायदा उठाकर बीजेपी सत्ता में आने में सफल रही। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।