newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही PM मोदी का बड़ा फैसला, एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का ऐलान, ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का करेंगे प्रारंभ

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मोदी सरकार ने एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का ऐलान किया है। इसके लिए ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ की जाएंगी। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली का बिल कम होगा। इसके साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर भी बनेगा। बता दें कि सदियों से जिसका इंतजार था सोमवार 22 जनवरी को वो खत्म हो गया है। भगवान रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ विराजमान हो चुके है। आज प्रभुश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पीएम मोदी की मौजूदगी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न किया गया।

पीएम मोदी का ट्वीट-

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, ”सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।”

उन्होंने आगे बताया कि, ”अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”