newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेहुदगी देखिए…खतरे में आई PM मोदी की जान!, तो खुशी से झूम उठी कांग्रेस, फिर स्मृति ईरानी ने लगाई जमकर क्लास

PM Modi : ऐसे में सवाल पूछा जाना लाजिमी है कि आखिर पंजाब पुलिस के पास से ये सूचना कैसे प्रदर्शनकारियों तक सेतु बनाकर पहुंचने में सफल हुई। खैर,  उम्मीद है कि आगामी जांच के बाद इन सभी अहम सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे, लेकिन उससे पहले सियासी गलियारों में इस मसले को लेकर सियासी नुमाइंदों की तरफ से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है।

नई दिल्ली।  पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर अपनी प्रस्तावित रैली को संबोधित करने के लिए पुहंचे थे, लेकिन वहां पहुंचते ही उनके साथ जो हुआ, उसकी कल्पना उन्होंने ताउम्र नहीं की थी। फिरोजपुर जाते समय उनकी सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी की गई। उनके मार्ग को कुछेक प्रदर्शनकारियों के द्वारा अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा निर्धारित किए गए मार्गों पर रोड़ा अटाकने का प्रयास किया गया। पिछले कई दिनों से ये प्रदर्शनकारियों अपनी कुछ मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर इन प्रदर्शनकारियों को कैसे और कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित किए गए सड़क मार्ग के बारे में खबर लगी। आखिर कैसे इन्हें खबर लगी कि प्रधानमंत्री इस मार्ग से अपने लावलश्कर के साथ जाने वाले हैं। आखिर इस अहम सूचना में किसने और कैसे लगाई सेंध। यह अहम सवाल है। जिसका सामना अभी पंजाब की चन्नी सरकार को बीजेपी की तरफ से करना पड़ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी की फिरोजपुर पहुंचने के लिए निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में अगर किसी को जानकारी थी तो वो पंजाब पुलिस थी।

ऐसे में सवाल पूछा जाना लाजिमी है कि आखिर पंजाब पुलिस के पास से ये सूचना कैसे प्रदर्शनकारियों तक सेतु बनाकर पहुंचने में सफल हुई। खैर,  उम्मीद है कि आगामी जांच के बाद इन सभी अहम सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे, लेकिन उससे पहले सियासी गलियारों में इस मसले को लेकर सियासी नुमाइंदों की तरफ से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है। जहां एक तरफ बीजेपी की तरफ से कांग्रेस को निशाने पर लेने की कवायद शुरू हो चुकी है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अपने बचाव के पक्ष में तर्क पेश किए जा रहे हैं। अब इसी बीच बीजेपी नेता स्मृति ईरानी  ने इस पूरे मसले पर बयान जारी कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। जहां उन्होंने बीजेपी नेता बीवी श्रीनिवास के उस ट्वीट पर अपने रौद्र रूप की नुमाइश की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हाउ  इज दॉ जोश मोदी जी..यकीनन….यह काफी हैरान करने वाला तथ्य है कि जहां एक तऱफ पीएम मोदी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक देखी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता की तरफ इस तरह के  ट्वीट किए जाते हैं।

दरअसल, कांग्रेस नेता श्री निवास ने ट्वीट कर कहा था कि, फिरोजपुर की रैली में रखी गई कुर्सियां खाली पड़ी थीं इसलिए पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा। श्रीनिवास ने ट्वीट कर लिखा, ‘हाउ इज द जोश।’ बीजेपी नेता के इसी ट्वीट पर अपनी रोषपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जहां एक तरफ पीएम मोदी की 15 मिनट तक जान खतरे में तो वहीं कांग्रेस पूछ रही है कि हाउ इज दॉ जोश। वहीं, स्मृति ईरानी ने आगे बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ,’हम जानते हैं कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। उन्होंने देश को प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जब पीएम मोदी के काफिले की सुरक्षा में चूक हो रही थी तो कांग्रेस नेता खुशी से उछल रहे थे। वह पूछ रहे थे कि हाउ इज द जोश। ये किस तरह का जश्न है।’ खैर, इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  अब ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार जुबानी जंग देखने को मिल रही है।