नई दिल्ली। कर्नाटक के दावणगेरे में रैली के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जबरन पीएम मोदी की रैली में दाखिल हो रहा है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध मालूम पड़ रही थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह शख्स पीएम मोदी की रैली के आगे भाग रहा था। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब ऐसे में वो इस पूरे मामले के बारे में क्या जानकारी देता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Security breach during PM Modi’s Davangere rally. @nagarjund brings you the details.#Karnataka @PoojaShali #news #NarendraModi pic.twitter.com/QznZw3LuQT
— IndiaToday (@IndiaToday) March 25, 2023
बता दें कि यह पूरी घटना ऐसे वक्त में हुई, जब पीएम मोदी कर्नाटक में रैली निकाल रहे थे। हालांकि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था, जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कैसे यह शख्स रैली के आगे पहुंच गया। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। बहरहाल, अब इस सवाल का जवाब कब तक जांच एजेंसी पता लगा पाती है। यह देखने वाली बात होगी। ध्यान रहे कि आज पीएम मोदी की कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां उन्होंने एक जनसभा किया और इसके बाद रोड शो भी किया। हालांकि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कैसे ये शख्स रैली के पास आ गया। यह अपने आप में बड़ा सवाल है।
हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कर्नाटक के हुगली में पीएम मोदी की रैली में एक बच्चा आ गया और उसने प्रधानमंत्री को माला पहनाने की कोशिश की थी। जिसे सुरक्षा के चूक के रूप में देखा गया था। बाद में उस माला फॉरेंसिक साइंस लैब में भेजा गया था। लेकिन, उसमें कुछ भी ऐसा संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला था, जिसे सुरक्षा के चूक के रूप में देखा जा सकें। इससे पहले पंजाब में रैली करने गए पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला सामने आया था। उस वक्त पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। बता दें कि इस घटना के बाद पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर भी सवाल उठे थे। बहरहाल, जिस तरह से लगातार पीएम मोदी की सुऱक्षा में चूक के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए केंद्रीय स्तर पर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।