newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस: पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कर रहे हैं निगरानी, सीधे जानकारी के लिए कर रहे हैं कुछ ऐसा

लॉक डाउन के बीच हर व्यक्ति घरों में कैद है। लोग घरों से बाहर ना निकलने के लिए मजबूर हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं

नई दिल्ली। लॉक डाउन के बीच हर व्यक्ति घरों में कैद है। लोग घरों से बाहर ना निकलने के लिए मजबूर हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

pm modi varanasi

प्रधानमंत्री कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्करों, मीडियाकर्मियों जैसे फ्रंटलाइन वॉरियर्स से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंस या फोन के जरिए लगातार संवाद कर रहे हैं, इन सभी फील्ड में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं से जरूरत पड़ने पर खुद वो सीधे फोन पर भी बात कर रहे हैं।

coronavirus

इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री हर दिन ऐसे 200 से ज्यादा लोगों से संपर्क साधकर उनसे जानकारी ले रहे हैं गौरतलब है कि पीएम ऐसा ‘उन्हें प्रोत्साहन देने और देश एवं समाज के प्रति उनके महत्वपूर्ण समय और सेवा के लिए आभार व्यक्त करने के लिए करते हैं।

इस विषय में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की कोशिश के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से अलग-अलग क्षेत्रों के तमाम लोगों के साथ सीधी बातचीत भी कर रहे हैं।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों और इससे पूरी तरह से निपट चुके कुछ लोगों से भी टेलीफोन के जरिये से भी बात कर रहे हैं। वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं जिससे कि इस संबंध में हर जरूरी प्रगति को लेकर अपडेट हासिल कर सकें।

इसके साथ ही आज ( 29 मार्च ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आगरा के जूता व्यापारी परिवार से भी बात की, ये पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। प्रधानमंत्री से बात करते हुए परिवार के मुखिया ने उनके कोरोनावायरस को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को जमकर सराहा और अपने आइसोलेशन के अनुभव साझा किए।