newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Laid Foundation Stone Of AIIMS In Darbhanga : पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में रखी एम्स की आधारशिला, मेडिकल शिक्षा से संबंधित बड़े ऐलान किए

PM Narendra Modi Laid Foundation Stone Of AIIMS In Darbhanga : प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अगले 5 साल में 75,000 नई मेडिकल सीटों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल शिक्षा जल्द ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में दी जाएगी। मुजफ्फरपुर में बनने वाले कैंसर अस्पताल के बारे में भी पीएम ने जानकारी दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए दरभंगा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने इस अवसर पर देशभर के 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मेडिकल शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की। मोदी ने बताया कि अगले 5 साल में 75,000 नई मेडिकल सीटों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा हमारी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है कि मेडिकल शिक्षा जल्द ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में दी जाएगी। मुजफ्फरपुर में बनने वाले कैंसर अस्पताल के बारे में भी पीएम ने जानकारी दी।

मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिहार को आने वाले समय में आंख का भी एक बड़ा अस्पताल मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री बोले, दरभंगा एम्स बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत प्रमंडल के अलावा पश्चिम बंगाल और कई अन्य जगहों के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इस एम्स में नेपाल से आने वाले मरीजों को भी अपेक्षित इलाज मिल सकेगा।

मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल बन जाने से न सिर्फ स्थानीय बल्कि पूरे बिहार के मरीजों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें अपने प्रदेश में ही बेहतर इलाज मिलेगा और दिल्ली, मुंबई जैसे दूसरे राज्यों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं हिंदी और अन्य भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई शुरू किए जाने के बारे में मोदी ने कहा कि इससे बिहार के युवाओं को भी लाभ होगा। गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार की संतान भी डॉक्टर बन सके सरकार का यही मकसद है।

पीएम ने बिहार में हर साल होने वाली बाढ़ की समस्या पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कोसी और मिथिला के लोगों को बाढ़ से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हमने इस क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए इस वर्ष के बजट में एक विस्तृत योजना की घोषणा की है। मुझे यकीन है कि हम नेपाल के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।