newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Candidate Mahesh Khinchi Won MCD Mayor Election : आप प्रत्याशी महेश खिंची ने महज 3 वोटों जीता दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव

AAP Candidate Mahesh Khinchi Won MCD Mayor Election : महेश खिंची को बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल ने कड़ी टक्कर दी। महापौर पद के लिए सदन में कुल 284 वोट डाले जाने थे मगर 265 वोट ही पड़े। इनमें से 2 वोट अमान्य घोषित कर दिए गए। इस तरह से आप के उम्मीदवार महेश खिंची को 133 वोट और उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले। वहीं आप उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए।

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी मेयर के पद पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खिंची ने बीजेपी उम्मीदवार के साथ कांटे की टक्कर में मेयर का चुनाव जीत लिया। महेश खिंची करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को सिर्फ 3 वोटों हराकर महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमााया। जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ मिलकर विक्ट्री साइन दिखाते हुए खुशी जाहिर की। इससे पहले कांग्रेस ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया था। महापौर पद के लिए सदन में कुल 284 वोट डाले जाने थे। मगर 265 वोट ही पड़े। इनमे से 2 वोट अमान्य घोषित कर दिए गए। इस तरह से आप के उम्मीदवार महेश खिंची को 133 वोट और उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले।

आप के रविंदर भारद्वाज डिप्टी मेयर

एमसीडी में डिप्टी मेयर का पद भी आम आदमी पार्टी के खाते में गया है। आप उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार नीता बिष्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

सिर्फ 4 महीने का होगा महापौर का कार्यकाल

दिल्ली के नए महापौर का कार्यकाल सिर्फ 4 महीने का होगा। वहीं कांग्रेस ने दलित मेयर के लिए प्रस्तावित छोटे कार्यकाल को लेकर गहरी नाराजगी जताई और चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

शैली ओबेरॉय को मिला था एक्सटेंशन

इससे पहले आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की महापौर चुनी गई थीं। वैसे तो उनका कार्यकाल पूरा हो चुका था लेकिन फिलहाल उनको एक्सटेंशन दिया गया था। अप्रैल 2024 में महापौर का चुनाव होना था और इसके लिए बीजेपी तथा आप ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए थे। पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल पर सीएम का रिकमेंडेशन न होने के कारण उसे लौटा दिया गया था और नए मेयर चुने जाने तक मौजूदा मेयर को एक्सटेंशन दे दिया गया था। तब से चुनाव लंबित था। बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को आज के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था।