
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड में गढ़वा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए हेमंत सोरेन सरकार को घेरा। मोदी बोले, जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस ये तीनों राजनीतिक दल घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। वोट पाने के लिए ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं। ये आपकी रोटी भी छीन रहे हैं, बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी को भी हड़प कर रहे हैं।
#WATCH | Garhwa, Jharkhand | PM Modi says, “These (JMM-RJD-Congress) three political parties support infiltrators…They are making them settle in entire Jharkhand….” pic.twitter.com/wy2SjlQtP1
— ANI (@ANI) November 4, 2024
मोदी बोले, जब स्कूलों में सरस्वती वंदना तक में रोक लगने लगे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है। जब तीज त्योहारों में पत्थरबाजी होने लगे, माता दुर्गा को रोक दिया जाए तब पता चलता है स्थिति कितनी खतरनाक है। जब बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल कपट होने लगे तो पता चलता है कि पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा है। जब जब घुसपैठ का कोई मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन उससे इनकार करे तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है।
Garhwa, Jharkhand: PM Narendra Modi says, “This poses a significant threat to both the tribal community and the security of the country. Therefore, we need to uproot this infiltrator coalition with every single vote…” pic.twitter.com/SAlP8KBYCb
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि घुसपैठिए आदिवासी समुदाय और देश की सुरक्षा दोनों के लिए एक बड़ा खतरा है इसलिए, हमें हर एक वोट से जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के इस घुसपैठिए गठबंधन को उखाड़ फेंकना होगा। एक-एक वोट रोटी, बेटी और माटी को बचाएगा। मोदी बोले आज यह क्षेत्र बालू तस्करी का बहुत बड़ा क्षेत्र बन चुका है। सच्चाई यह है कि झारखंड की सरकार, माफिया की गुलाम बन गई है। जनता पलायन के लिए मजबूर है और ये लोग सरकारी ठेकों में बंदरबाट करने में व्यस्त हैं।
Garhwa, Jharkhand: PM Narendra Modi says, “…Last year, we granted approval for a special package for those affected by the flood zone, but the state government did not allocate any funds to the affected people. While they were busy looting, the BJP-NDA government will work… pic.twitter.com/J3K6bY3Req
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
मोदी कहते हैं, पिछले साल, हमने बाढ़ क्षेत्र से प्रभावित लोगों के लिए एक विशेष पैकेज की मंजूरी दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों को कोई धन आवंटित नहीं किया। जेएमएम सरकार लोगों को अंधेरे में रख रही है वो विकास परियोजनाओं के लिए ज़मीन नहीं दे रही है। नौजवानों को नौकरी मिले और झारखंड का विकास हो यह इन लोगों को मंज़ूर नहीं है।
Garhwa, Jharkhand: PM Narendra Modi says, “I have received reports about the corrupt public representatives in this area…The central government sent thousands of crores of rupees from Delhi, but here, the people from the JMM-Congress have taken that money and filled their own… pic.twitter.com/xa7ppM3hQP
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
नरेंद्र मोदी बोले, मुझे इस क्षेत्र के भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की भी रिपोर्ट मिली है। इन्होंने तो आपके हक के पानी के नल तक को नहीं छोड़ा। हमने हर घर जल पहुंचाने की इतनी बड़ी योजना बनाई। केंद्र सरकार ने दिल्ली से हज़ारों करोड़ रुपया भेजा लेकिन यहां जेएमएम कांग्रेस के लोगों ने वो पैसा भी अपनी तिजोरी में भर लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गढ़वा के लोगों को एक काम भी सौंपा। मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से कहा, हर घर में जाकर कहना है कि अपने मोदी जी गढ़वा आए थे और मोदी जी ने आपको जोहार कहा है। सबको मेरा राम राम पहुंचा देना।
Garhwa, Jharkhand: PM Narendra Modi says, “…Har parivaar mei jaakar kehna ki apne Modiji Garhwa aaye the. Modi ne sabko Johar kaha hai…” pic.twitter.com/Z4Ldzm8ltk
— IANS (@ians_india) November 4, 2024