newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: फिर यूपी का दौरा करेंगे PM मोदी, अलीगढ़ में इस प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव, AMU ने नहीं होने दिया था प्रोग्राम

UP: साल 2014 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने राजा महेंद्र सिंह की जयंती के मौके पर बीजेपी को कार्यक्रम तक नहीं करने दिया था।

अलीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर यूपी आने वाले हैं। वह इस बार पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ पहुंचेंगे। यहां वह राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। पीएम का अलीगढ़ दौरा 14 सितंबर को होगा। बता दें कि महेंद्र प्रताप सिंह जाट राजा थे। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था। भारत से वह अफगानिस्तान चले गए थे। जहां 1915 में राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने भारत की अंतरिम सरकार बनाई थी। राजा महेंद्र प्रताप ने साल 1930 में महात्मा गांधी को चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में सतर्क भी किया था। इस चिट्ठी में लिखी गई बातें बाद में हकीकत बनी और जिन्ना ने मुसलमानों को एकजुट करके ब्रिटिश सरकार पर दबाव बनाया। जिसके नतीजे में भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान नाम का नया देश बना। बात करें साल 2014 की, तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने राजा महेंद्र सिंह की जयंती के मौके पर बीजेपी को कार्यक्रम तक नहीं करने दिया था। जबकि, राजा ने यूनिवर्सिटी बनाने के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन दान की थी। बहरहाल, मोदी के दौरे की बात करते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी के यूपी के दौरे अब तेज होंगे। हर महीने मोदी यूपी आएंगे। यूपी में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लगने से पहले ही पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में विकास के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

aligarh

मोदी ने इससे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और बुंदेलखंड के महोबा का बीते दिनों दौरा किया था। मोदी ने वाराणसी में 1700 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। जबकि, महोबा में उन्होंने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया था। मोदी के अब यूपी में इस तरह दौरे तय किए जा रहे हैं, ताकि वह पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक पहुंचें। चुनाव के दौरान मोदी को स्टार कैंपेनर तो बनाया ही जाना है। मोदी लहर पर चढ़कर ही 2017 में बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर 311 सीटें लेकर सरकार बनाई थी। यूपी विधानसभा में 403 सीटें हैं।

साल 2017 की बात करें, तो पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी को मथ डाला था। उन्होंने पूरे राज्य में जनसभाओं की झड़ी लगा दी थी। बुंदेलखंड जैसे पिछड़े इलाके में भी मोदी गए थे। उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने पर बीजेपी बुंदेलखंड का विकास करेगी। इस वादे को मोदी और योगी ने पूरा किया है। बुंदेलखंड में हर घर तक पेयजल जैसी योजनाएं शुरू हुई हैं। जबकि, इस इलाके में पानी की भयंकर किल्लत है।