newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sameer Wankhede: तो क्या झूठा निकला नवाब मलिक का दावा? इन कागजातों से फिर उठे पर सवाल

Sameer Wankhede: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का एक सर्टिफिकेट जारी कर IRS की नौकरी लेने और धर्म के साथ फर्जीवाड़ें का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कई और बातों को लेकर नवाब मलिक ने आरोप लगाए थे। जिसमें शादी, धर्म और फर्जी प्रमाणपत्र शामिल है। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर के पिता मुस्लिम हैं।

नई दिल्ली। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि ये विवाद और बढ़ता जा रहा है। दरअसल नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं। नवाब मलिक का आरोप तो यहां तक है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम है, उनके पिता ने धर्म परिवर्तन किया। उसके बाद समीर ने फर्जी तरीके से कागजात तैयार किए हैं और नौकरी हासिल की है।

नवाब मलिक ने लगाए बेहद गंभीर आरोप 
यहां आपको बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का एक सर्टिफिकेट जारी कर IRS की नौकरी लेने और धर्म के साथ फर्जीवाड़ें का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कई और बातों को लेकर नवाब मलिक ने आरोप लगाए थे। जिसमें शादी, धर्म और फर्जी प्रमाणपत्र शामिल है। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर के पिता मुस्लिम हैं। समीर के पिता का दाऊद वानखेड़े है। हालांकि समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। समीर वानखेड़े की पत्नी ने भी नवाब मलिक के आरोपों पर जवाब दिया है। इतना ही नही कुछ कागजात एक टीवी चैनल के जरिये सामने आएं हैं।

सामने आये कागजात, क्या झूठा है मलिक का दावा?
दरअसल जब समीर पर लगे आरोपों पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि जिसको जानना है, वो मेरे गांव चला जाए और जो जानकारी चाहिए ले ले। इसके बाद एक टीवी चैनल के प्रतिनिधि समीर वानखेड़े के गाँव पहुंचे जहाँ उनके चाचा रहते हैं। समीर के चाचा ने कुछ कागजात पेश किये जिसके जरिये ये साबित होता है कि समीर वानखेड़े के पिता और उनका परिवार मुस्लिम नहीं हैं। हालांकि इस डॉक्यूमेंट में कहीं भी समीर वानखेड़े का नाम नहीं हैं।

दामाद की गिरफ्तारी का बदला ले रहे हैं मंत्री जी?
समीर वानखेड़े के पिता का कहना है कि उनका नाम ज्ञानदेव ही है और वे हिन्दू हैं। उन्होंने बताया कि इसी नाम से स्कूलिंग की, कॉलेज गए, एलएलबी पास की और नौकरी की। उन्होंने कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं किया। समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने कहा कि उनके बेटे समीर वानखेड़े ने मंत्री नवाब मलिक के दामाद को ड्रग्स के मामले में जब से पकड़ा है, तब से नवाब मलिक उनके बेटे के पीछे पड़े हैं।

समीर वानखेड़े की पत्नी का जवाब 
समीर वानखेड़े की पत्नी ने भी ट्वीट कर अपनी बात लोगों के सामने रखी। समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने ट्विटर पर लिखा ‘मैं और मेरे पति समीर, दोनों जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं किया है। हम सभी धर्मों की इज्जत करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं और उन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी और साल 2016 में तलाक हो गया। हमारी शादी साल 2017 में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है।’

बात अगर समीर वानखेड़े की करें तो समीर सोमवार को रात दिल्ली पहुँच चुके हैं। बताया जा रहा है कि वे एनसीबी के बड़े अधिकारीयों से मुलाक़ात करेंगे! मीडिया से बात करते हुए समीर ने इतना ही कहा कि वे सभी आरोपों का जवाब कानूनी रूप से देंगे।