newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Visit: वाराणसी पहुंचेंगे PM मोदी, बनास डेयरी के शिलान्यास समेत देंगे 2100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा

इससे पहले 13 और 14 दिसंबर को भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में थे। यहां उन्होंने 960 करोड़ की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ भी बैठक कर गुड गवर्नेंस का खाका खींचा था।

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज में थे। अब वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं। इससे पहले मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी आए थे। वाराणसी में मोदी करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वो अपने संसदीय क्षेत्र को 2100 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी देंगे। ऐसे कुल प्रोजेक्ट्स की संख्या 25 है। प्रोजेक्ट्स में बेनियाबाग इलाके में पार्किंग और इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम भी हैं। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे। बनास डेयरी प्रोजेक्ट से वाराणसी के अलावा जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ़ के दुग्ध उत्पादकों का फायदा होगा।

pm modi

बनास डेयरी प्रोजेक्ट मे 750 लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा करीब 2400 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही 10 हजार से ज्यादा परिवारों को इस डेयरी से लाभ होगा। इससे पहले 13 और 14 दिसंबर को भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में थे। यहां उन्होंने 960 करोड़ की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ भी बैठक कर गुड गवर्नेंस का खाका खींचा था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर वाराणसी में पीएम के पक्ष में जबरदस्त माहौल दिखा था। देशभर से आए संतों ने भी मोदी को आशीर्वाद दिया था।

Delhi Metro

 

वाराणसी के इस दौरे के बाद पीएम मोदी यूपी के एक और दौरे पर आएंगे। वो 28 दिसंबर को कानपुर जाएंगे। जहां मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। कानपुर में मेट्रो का पहला रूट बनकर तैयार है। कोरोना काल में भी दिन और रात इस रूट को बनाने का काम हुआ है। बता दें कि मोदी के और दौरे भी यूपी बीजेपी तय कर रही है। इसमें लखनऊ में होने वाली मेगा रैली भी है। नए साल के मौके पर अगले महीने मोदी की मेगा रैली होगी। बीजेपी का इरादा मोदी की लखनऊ रैली में 10 लाख लोगों को जुटाने का है। यूपी बीजेपी के प्रवक्ता संजय चौधरी के मुताबिक लखनऊ की रैली इस मायने में ऐतिहासिक होगी कि देश में अब तक इससे बड़ी रैली नहीं हुई है।