नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वहां मौजूद थे। पीएम मोदी और खड़गे के बीच कुछ देर बातचीत हुई और इसके बाद प्रधानमंत्री ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ खड़गे से हाथ मिलाया। मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नेता जी के जन्मदिवस को देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) interacts with school students at Delhi’s Samvidhan Sadan after paying floral tribute to Netaji Subhas Chandra Bose. #parakramdiwas2025
(Full video available on PTI Videos: https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3rXZLpTrPd
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में देश के विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र और छात्राओं से भी मुलाकात की। मोदी ने हल्के फुल्के अंदाज में स्टूडेंट्स के साथ कुछ पल बिताए। सभी स्टूडेंट्स ने सिर पर वैसी ही टोपी पहन रखी थी जैसी नेता जी सुभाष चंद्र बोस पहनते थे।
PM Modi interacted with children on the birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose in the Central Hall of Samvidhan Sadan.@narendramodi #NetajiJayanti @LokSabhaSectt #NetajiSubhasChandraBose @ombirlakota pic.twitter.com/jrWsFOcTco
— SansadTV (@sansad_tv) January 23, 2025
पीएम ने इसके बाद अपने संबोधन में कहा, आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के इस पावन अवसर पर पूरा देश उन्हें सम्मान के साथ याद कर रहा है। मैं नेता जी सुभाष बाबू को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। इस वर्ष के पराक्रम दिवस का उत्सव नेताजी की जन्मभूमि पर हो रहा है, इसके लिए मैं ओडिशा सरकार को बहुत बहुत बधाई देता हूं। कटक में नेता जी के जीवन से जुड़ी एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें नेता जी के जीवन से जुड़ी अनेक विरासतों को एक स्थान पर सहेजा गया है। कई चित्रकारों ने कैनवस पर नेता जी के जीवन प्रसंग की तस्वीरें उकेरी हैं। नेता जी के जीवन पर आधारित कई पुस्तकों को भी इकट्ठा किया गया है। नेता जी की जीवन यात्रा की यह सारी विरासत मेरे युवा भारत को एक नई ऊर्जा देगी।
VIDEO | Here’s what PM Modi (@narendramodi) said speaking on the occasion of birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose, which is celebrated as Parakram Diwas.
“On the auspicious occasion of Netaji Subhas Chandra Bose’s birth anniversary, the entire country is remembering… pic.twitter.com/ynjFockR4C
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2025