newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccination: वैक्सीनेशन में हिमाचल ने बनाया रिकॉर्ड, PM नरेंद्र मोदी इस तरह देंगे शाबासी

Corona Vaccination: हिमाचल में कई दुर्गम इलाके हैं। इन इलाकों में पैदल चलकर पहुंचना भी आसान नहीं है। राज्य सरकार ने तय किया है कि सभी दुर्गम इलाकों तक हेलीकॉप्टर से वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। बारिश का मौसम होने की वजह से ये काम अभी नहीं हो पा रहा है। अगले एक हफ्ते में मौसम साफ होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर दुर्गम इलाकों में रहने वालों के वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।

नई दिल्ली/शिमला। कोराना का वैक्सीनेशन करने में बीजेपी शासित हिमाचल प्रदेश ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यहां वैक्सीनेशन का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा हो गया है। यानी हिमाचल में रहने वाले हर एक शख्स को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है। देश में किसी और राज्य ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी भी राज्य के लोगों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शाबासी देने वाले हैं। 6 सितंबर को मोदी का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। मोदी इस कार्यक्रम में आम लोगों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे और उन्हें शाबासी देंगे। पीएम मोदी पहले ही इस उपलब्धि के लिए हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार की तारीफ कर चुके हैं।

हिमाचल में 18 साल से ऊपर के 55.22 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इस पूरी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। अभी भी राज्य के पास 8 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज बची हैं। सोमवार को कुल्लू जिले के मलाणा में भी सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा ली। इसके बाद ही 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया।

himachal corona vaccine
हिमाचल में कई दुर्गम इलाके हैं। इन इलाकों में पैदल चलकर पहुंचना भी आसान नहीं है। राज्य सरकार ने तय किया है कि सभी दुर्गम इलाकों तक हेलीकॉप्टर से वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। बारिश का मौसम होने की वजह से ये काम अभी नहीं हो पा रहा है। अगले एक हफ्ते में मौसम साफ होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर दुर्गम इलाकों में रहने वालों के वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।

Corona Vaccine

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने काफी मुश्किलें पैदा की थीं। बावजूद इसके राज्य सरकार ने कठोर फैसले लेकर कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में सफलता हासिल की। अब 100 फीसदी वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल करने के बाद उम्मीद है कि कोरोना यहां पूरी तरह काबू में आ सकेगा। सीएम जयराम ठाकुर ने अफसरों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट के प्रोटोकॉल का पालन करते रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यहां की जनता ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महामारी को दूर रखने में भरपूर मदद की है।