newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Paralympic: पैरालंपिक में शामिल होने वाले एथलीटों से PM मोदी ने की बात, दिया जीत का मंत्र

Tokyo Paralympic: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ते हुए कहा कि, आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि इस बार पैरालंपिक खेलों में भी भारत नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और कोच को आपकी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक पैरालंपिक में जा रहे 54 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों के दल से बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें कि इस साल भारत अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। 9 अलग-अलग ईवेंट्स के लिए 54 खिलाड़ी टोक्यो जाएंगे। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि जिस देश में ओलंपिक गेम्स होते हैं, उसी देश में पैरालिंपिक भी कराए जाते हैं। इस बार जापान के टोक्यो में ओलंपिक हुए थे, तो पैरालंपिक भी वहीं होने हैं।

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें-

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ते हुए कहा कि, आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि इस बार पैरालंपिक खेलों में भी भारत नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और कोच को आपकी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा, ‘नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है। आपको बस अपना शत-प्रतिशत देना है। पूरी लगन के साथ, कोई भी मानसिक बोझ के बिना, सामने कितना ही मजबूत खिलाड़ी हो, आप पूरी मेहनत से खेलिए।’

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले दिव्यांगजनों के लिए सुविधा देने को वेलफेयर समझा जाता था। लेकिन आज देश इसे अपना दायित्व मानकर काम कर रहा है। इसलिए, देश की संसद ने ‘The Rights for Persons with Disabilities Act, जैसा कानून बनाया, दिव्यांगजनों के अधिकारों को कानूनी सुरक्षा दी।’

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री टोक्यो ओलंपिक में जा रहे पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर खेल मंत्रालय ने सुनिश्चित किया कि हमारे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा सके।