नई दिल्ली। कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाली मुद्दे की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी विवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दो टूक बात करते हुए कहा है कि कश्मीर में अब सिर्फ और सिर्फ बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान ही चलेगा और ये मोदी का फैसला है। दुनिया की कोई ताकत कश्मीर में अब आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती। महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, जब तक मोदी पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है, कांग्रेस वाले तुम कश्मीर में कुछ नहीं कर पाओगे।
Dhule, Maharashtra: PM Narendra Modi says, “Jab tak Modi par Janta ka aashirwaad hai, Congress wale tum Kashmir mei kuch nahi kar paoge. In Kashmir, only and only Baba Saheb Ambedkar’s Constitution will prevail, ‘Yeh Modi ka faisla hai’…” pic.twitter.com/5jfMrJaczw
— IANS (@ians_india) November 8, 2024
कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बरसते हुए पीएम बोले, जैसे ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं। दो दिन पहले, उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया। मोदी ने लोगों से पूछा क्या देश यह स्वीकार करेगा, आप सहमत होंगे, कश्मीर को तोड़ने का कांग्रेस का यह कारनामा आपको मंजूर है? मोदी बोले, जम्मू कश्मीर विधानसभा के भीतर आर्टिकल 370 के समर्थन में बैनर लहराए गए। जब बीजेपी के विधायकों ने पुरजोर तरीके से इसका विरोध किया तो उन्हें उठवाकर सदन से बाहर फेक दिया गया।
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, “As soon as Congress and INDI alliance got the chance to form government in J&K, they started with their conspiracies against Kashmir… Two days ago, they passed a resolution in the J&K legislative… pic.twitter.com/MAgtStG4Gq
— ANI (@ANI) November 8, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी और महायुति के प्रत्येक उम्मीदवार को आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है। पिछले 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र में विकास की गति आगे भी जारी रहेगी। अगले पांच साल में हम महाराष्ट्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। केवल महायुति सरकार ही राज्य में आवश्यक सुशासन प्रदान कर सकती है। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी की ‘गाड़ी’ में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक, ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इसकी लड़ाई है। राजनीति में उनका एकमात्र उद्देश्य है, लोगों को लूटना। जब एमवीए जैसे लोग सरकार बनाते हैं, तो वे हर सरकारी नीति और विकास में बाधा डालते हैं। आप एमवीए सरकार के 2.5 साल का कार्यकाल देख चुके हैं।
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, “BJP, Mahayuti, and each candidate of Mahayuti needs your blessings. The speed of development in Maharashtra in the last 2.5 years will be continued. We will take the growth of Maharashtra to new… pic.twitter.com/w9pA4VyAsU
— ANI (@ANI) November 8, 2024