newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीटर फॉलोअर्स की संख्या हुई 60 मिलियन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक और कामयाबी हासिल की है। दरअसल, पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानी की 6 करोड़ हो गई है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक और कामयाबी हासिल की है। दरअसल, पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानी की 6 करोड़ हो गई है। यानी इस वक्त पीएम मोदी को ट्विटर पर 6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं, जबकि पीएम मोदी 2355 लोगों को फॉलो करते हैं।

BRICS 2019 pm modi brazil

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है जिसके चलते उनको ट्विटर पर काफी लोग फॉलो करता हैं। पीएम मोदी ट्विटर पर भारत ही नहीं दुनिया भर के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सबसे अधिक फॉलो किया जाता है।

नरेंद्र मोदी ट्वविटर पर दस्तक देने वाले भारत के पहले नेताओं में से हैं। उन्होंने साल 2009 में ट्विटर पर अपना खाता खोला था। उसी समय कांग्रेस नेता शशि थरूर भी ट्विटर पर आए थे, लेकिन फॉलोअर्स के मामले में नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर को काफी पीछे छोड़ दिया।

obama

ट्विटर फॉलोअर्स के लिहाज से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 12.9 करोड़ फॉलोअर्स हैं। सितंबर-19 में यह संख्या 10.8 करोड़ थी।