newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: PoK में गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ, वीडियो जारी कर पीएम मोदी से लगाई गुहार

Video: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बलात्कार का शिकार हुई एक महिला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक महिला के साथ गैंग रेप किया गया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बलात्कार का शिकार हुई एक महिला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक महिला के साथ गैंग रेप किया गया था। अब महिला को और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी मिल रही है। महिला ने पीएम मोदी ने उसे शरण और सुरक्षा दिए जाने की अपील की है।

पीएम से मदद की मांग करने वाली महिला का नाम मारिया ताहिर है। मारिया ताहिर का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो शेयर करते हुए महिला कहती है, मैं गैंग रेप पीड़ित हूं और पिछले सात साल से न्याय के लिए लड़ रही हूं। मैं पीएम मोदी से आश्रय मांग रही हूं क्योंकि PoK की पुलिस, सरकारें और न्यायपालिका मुझे इन सात सालों में न्याय नहीं दिला पाई है। वीडियो में महिला ने आगे कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि मुझे भारत आने की अनुमति दें। मेरे बच्चों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां की पुलिस और एक राजनेता चौधरी तारिक फारूक मेरे बच्चों को मारने की धमकी दे रहे हैं।’

वीडियो के मुताबिक प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगा रही महिला के साथ 2015 में जघन्य अपराध हुआ था। अपने पहले के वीडियो में मारिया ताहिर ने उसके साथ ही घटना को सुनाया। उसने अपने वीडियो में रेप में शामिल हारून राशिद, ममून राशिद, जमील शफी, वकास अशरफ, सनम हारून और तीन और लोगों के बारे में भी बताया। वीडियो में महिला ने बताया कि उसने पुलिस और स्थानीय राजनेताओं से संपर्क किया लेकिन न्याय पाने में असफल रही। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश सहित स्थानीय अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखे इसके बावजूद उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।