newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand Political Turmoil: झारखंड के 12वें CM बने चंपई सोरेन, ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Jharkhand Political Turmoil LIVE: बीते दिनों भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए हेमंत सोरेन राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, बीते दिनों 40 घंटे लापता रहने के बाद हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक में आगे का प्लान तैयार कर लिया था।

नई दिल्ली। झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दी दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है। हालांकि, ईडी ने हेमंत की 10 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने महज एक दिन की हिरासत पर ही मुहर लगाई है। वहीं, खबर है कि कोर्ट हेमंत की हिरासत बढ़ा सकती है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में दाखिल हुई याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल, हेमंत की गिरफ्तारी के विरोध में याचिका पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व जांच एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करने के लिए कर रही है, लेकिन आज कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर स्पष्ट कर दिया कि पहले आप हाईकोर्ट जाइए। आप इस तरह से डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते हैं।

बता दें कि बीते दिनों भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, बीते दिनों 40 घंटे लापता रहने के बाद हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक में आगे का प्लान तैयार कर लिया था। दरअसल, प्लान के मुताबिक, अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है, तो ऐसी स्थिति में कल्पना सोरेन या चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन जब आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत की गिरफ्तारी हो गई, तो चंपई सोरेन, जो कि शिबू सोरेन के करीबी भी माने जाते हैं, उनके नाम पर सहमति की मुहर लगा दी गई। बता दें, शिबू इससे पहले राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। उन्होंने अपने पत्र में यह दावा किया था कि उनके पक्ष में एक या दो नहीं, बल्कि 43 विधायक हैं, जो कि सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है, लेकिन झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल की ओर से उन्हें न्योता नहीं भेजा गया, जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि जेएमएम के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त दावा नहीं है, इसलिए राज्यपाल की ओर से न्योता नहीं जा रहा है।

इस बीच हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जेएमएम और कांग्रेस के विधायक एकजुटता प्रदर्शित करते हुए नजर आए थे। उधर, पूरा विपक्षी कुनबा हेमंत सोरेन के पक्ष में है, लेकिन माना जा रहा है कि सोरेन की आगामी दिनों में हिरासत की अवधि बढ़ाई जा सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो उन्हें कड़ी विधिक कार्रवाई का सामना करना होगा। बहरहाल , झारखंड की राजनीति से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE: –

वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आलमगीर आलम को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णण ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है। बता दें कि चंपई सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं।

झारखंड में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में हो रहे विलंब को लेकर आज लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। हालांकि, अब राजभवनन ने चंपई सोरेन को शपथ दिलाने का समय दे दिया है। बता दें , दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।