newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anantnag Terror Attack: अनंतनाग टेरर अटैक पर पॉलिटिकल रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा?

Anantnag Terror Attack: इस कायराना हरकत को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच हर किसी की जुबां पर बस एक ही सवाल है कि आखिर कब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकी हलमे करवाता रहेगा? आम लोगों के बीच पाकिस्तान को इस बार माकूल जवाब दिए जाने की मांग उठ रही है, ताकि आइंदा वो इस तरह की कायराना हरकत ना कर सकें।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बीते बुधवार को सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान एक और एक डीएसपी वीरगति को प्राप्त हो गए। दरअसल, सेना को खबर मिली थी कि अनंतनाग के पहा़ड़ी इलाकों में आतंकियों की टोली घात लगाए बैठी हुई है, जिसके बाद दलबल के साथ जवान वहां पहुंचे, तो पहाड़ी के पीछे छुपे आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी , जिससे सेना के तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, जिसमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल है।

उधर, इस कायराना हरकत को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच हर किसी की जुबां पर बस एक ही सवाल है कि आखिर कब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकी हमले करवाता रहेगा? आम लोगों के बीच पाकिस्तान को इस बार माकूल जवाब दिए जाने की मांग उठ रही है, ताकि आइंदा वो इस तरह की कायराना हरकत ना कर सकें। उधर, अब इस पूरे मसले पर सियासी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताते हैं कि इस पूरे मसले पर किसने क्या कहा है?

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि, ‘कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेजर आशीष ढोंचक व पुलिस अधिकारी, डीएसपी हुमायूं भट्ट के शहीद होने की ह्रदय विदारक खबर प्राप्त होने से देश में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस दुखद खबर से विचलित हूँ। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं तथा अनंतनाग के हमारे नायकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

उधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, ‘जिस सयम PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए… आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ‘हमारे बहादुर सेना के जवानों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनके नुकसान से बेहद दुखी हैं। हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है।’

बहरहाल, अब अनंतनाग टेरर अटैक को लेकर सियासी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है, लेकिन दूसरी तरफ इसे लेकर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में आगामी दिनों में सरकार की ओर से इस पूरे मसले को लेकर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।