देश
Weekly Off In Madarsas: यूपी में मदरसों की मनमर्जी पर चला योगी सरकार का डंडा, शुक्रवार का साप्ताहिक अवकाश किया बंद
इससे पहले योगी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराया था। जिसमें सैकड़ों मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले थे। इनमें दुनियाभर में प्रसिद्ध दारुल उलूम का मदरसा भी शामिल है। योगी सरकार के मदरसों में रविवार को छुट्टी करने के फैसले के बाद अब सियासत के एक बार फिर गरमान के पूरे आसार दिख रहे हैं।
लखनऊ। यूपी के मदरसों के बारे में योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए मनमर्जी पर डंडा चलाया है। ताजा फैसला ये है कि यूपी में अब किसी भी मदरसे में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी छुट्टी नहीं होगी। इन मदरसों में भी सरकारी और अन्य स्कूलों की तरह रविवार को छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले योगी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराया था। जिसमें सैकड़ों मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले थे। इनमें दुनियाभर में प्रसिद्ध दारुल उलूम का मदरसा भी शामिल है। योगी सरकार के मदरसों में रविवार को छुट्टी करने के फैसले के बाद अब सियासत के एक बार फिर गरमान के पूरे आसार दिख रहे हैं।
जब मदरसों का सर्वे कराया गया था, तो कई मुस्लिम नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया था। इन नेताओं की तरफ से इसे मुस्लिमों के अधिकार में हस्तक्षेप करने का नाम दिया गया था। सबसे ज्यादा मुखर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी हुए थे। ओवैसी ने यूपी में मदरसों के सर्वे को मुसलमानों को दबाना बताया था। वहीं, जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा था कि उनके संगठन को मदरसों के सर्वे से कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद ओवैसी ने इस मसले पर बयानबाजी बंद कर दी थी।
उधर, मदरसों के बारे में यूपी के पड़ोसी उत्तराखंड और मध्यप्रदेश ने भी बड़े फैसले लिए। उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे का फैसला वहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया था। जबकि, बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने राज्य के मदरसों की किताबों और उनके पाठ्यक्रम की जांच के आदेश दिए हैं। नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक सरकार को शिकायत मिली है कि मध्यप्रदेश के मदरसों में छात्रों को गलत-सलत बातें सिखाई जा रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए ही जांच का फैसला किया गया है।