newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Population law: जनसंख्या नीति पर सपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा- पैदाइश अल्लाह का कानून, कुदरत के इस कानून से टकराना ठीक नहीं

population law: जनसंख्या कानून पर बात करते हुए  शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इस कानून से कोई लाभ नहीं होगा। जो जनसंख्या कानून लाने की बात की जा रही है उससे आवाम का हित नहीं होगा। बता दें, ये कौई पहला मामला नहीं है जब शफीकुर्रहमान बर्क ने इस तरह का बयान दिया हो। बर्क अक्सर अपने बेतूके बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

नई दिल्ली।  हाल ही में SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कोरोना महामारी को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज भी होता। ये बीमारी सरकार की गलतियों की वजह से आई है जो अल्लाह से माफी मांगने और उनके सामने गिड़गिड़ाने से जाएगी। शफीकुर्रहमान के इस बयान के सामने आने के बाद उनकी खूब किरकिरी भी हुई थी तो वहीं अब एक बार फिर शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल होना तय है।

CM yogi

शफीकुर्रहमान ने योगी सरकार (Yogi Government) की नई जनसंख्या नीति को लेकर कुरान का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया को रब ने पैदा किया है, पैदाइश अल्लाह का कानून है, कुदरत के इस कानून से टकराना ठीक नहीं है। इससे नुकसान ही होगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान बर्क ने दलील देते हुए कहा कि अगर आबादी अधिक घट गई और किसी मुल्क से लड़ाई हो गई तब क्या होगा? इस दौरान बर्क ने कुरान का हवाला भी दिया और कहा कि इस दुनिया को रब ने पैदा किया है, पैदाइश अल्लाह का कानून है, कुदरत के इस कानून से टकराना ठीक नहीं है। इससे नुकसान ही होगा। वहीं जनसंख्या नीति को लेकर सांसद ने कहा कि जो जनसंख्या कानून लाने की बात की जा रही है उससे आवाम का हित नहीं होगा।

Shafiqurrahman

सभी को खाना अल्लाह के रहमों करम से मिलता है- बर्क

आगे शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अल्लाह ने जिसे पैदा करना चाहता है उसे कौन रोक सकता है. उसका पैदा होना तो पक्का है। बर्क ने कहा कि चाहे गरीब हो या फिर अमीर, सभी को खाना अल्लाह के रहमों करम से मिलता है।

Shafiqur Rahman Burke Samajwadi Party

जनसंख्या कानून से कोई लाभ नहीं- बर्क

जनसंख्या कानून पर बात करते हुए  शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इस कानून से कोई लाभ नहीं होगा। जो जनसंख्या कानून लाने की बात की जा रही है उससे आवाम का हित नहीं होगा। बता दें, ये कौई पहला मामला नहीं है जब शफीकुर्रहमान बर्क ने इस तरह का बयान दिया हो। बर्क अक्सर अपने बेतूके बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।