नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में कलह एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई है। अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट की बगावत के बाद एक बार फिर से कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी सरकार पर वादे पूरे नहीं करने के आरोप एक दिन का धरना देने का ऐलान किया। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब से सीख लेते हुए अशोक गहलोत के साथ खड़े रहने के संकेत दिए है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक, राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कई योजनाओं को लागू किया है और कई पहल भी की है। बता दें कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के दिन यानी 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन करने का एलान किया।
इसी बीच सचिन पायलट के इस ऐलान के बाद कांग्रेस के ही नेता अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ने का काम कर रहे है। राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी सचिन पायलट के सपोर्ट में उतर आए हैं। खाचरियावास ने समर्थन करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत को सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने कहा, पायलट ने जो मामले उठाए है। उस पर जवाब देना पार्टी नेतृत्व या मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, हमसे कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या आम नागरिक भी यदि भाजपा के भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े करता है, तो हमारी ये जिम्मेदारी है कि जवाब दें। भाजपा के शासन में जो भ्रष्टाचार हुआ, उस पर हमने क्या कार्रवाई की। और क्यों कार्रवाई नहीं की, कब करने वाले है।
#BreakingNow: राजस्थान में @SachinPilot की ‘बगावत’ से मुश्किल में #Congress.. कल अपनी सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे पायलट, कांग्रेस नेता और सरकार में मंत्री @PSKhachariyawas ने भी पायलट का किया समर्थन
संवाददाता @ranjeetadadwal दे रही हैं जानकारी @PreetiNegi_ @spbhattacharya pic.twitter.com/IhKWJo2fBu
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 10, 2023