newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Mother Health Update: PM मोदी के गृहनगर और संसदीय क्षेत्र में बीमार मां के जल्द ठीक होने के लिए पूजा अर्चना

PM Modi Mother Health Update: इसके अलावा पीएम मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुजारियों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। मंदिर के पुजारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा वो हमारी भी माता है। पूरे भारत के पुत्र है उनकी माता है। हम उनके स्वास्थ्य के अति शीघ्र लाभ हेतु महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीरा बा की तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीएम मोदी खुद अपनी मां हीरा बा की सेहत का हाल चाल लेने के लिए यूएन मेहता हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक अस्पताल में रहे। पीएम मोदी मां हीरा बा से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के लिए निकल गए है। बता दें कि इससे पहले डॉक्टरों ने हीरा बा की हेल्थ बुलेटिन जारी करते बताया कि उनकी हालात स्थिर बनी हुई है। फिलहाल हीरा बा अस्पताल में भर्ती में रहेगी। कुछ दिन वो डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।

वहीं पीएम मोदी की मां हीरा बा की सेहत बिगड़ जाने के बाद पूजा और दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। पीएम मोदी की मांं की सेहत जल्द से जल्द दुरुस्त हो जाए। इसके लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। पीएम मोदी की मां हीरा बा की सेहत में जल्द सुधार हो इसके लिए प्रधानमंत्री के पैतृक गांव वडनगर में पूजा अर्चना की गई।

इसके अलावा पीएम मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुजारियों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। मंदिर के पुजारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा वो हमारी भी माता है। पूरे भारत के पुत्र है उनकी माता है। हम उनके स्वास्थ्य के अति शीघ्र लाभ हेतु महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान किया। बता दें कि इसी साल जून में पीएम मोदी की मां हीरा बा ने अपने 100 वर्ष पूरे किए। इसके अलावा खास बात ये है कि इतनी आयु होने के बाद भी पीएम मोदी की मां घर काम खुद करती थी।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत खराब होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआं की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।”