newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UCC Uttarakhand: उत्तराखंड में UCC को लेकर तैयारी लगभग पूरी, विशेषज्ञ समिति आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकती है बड़ा ऐलान

UCC Uttarakhand: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। इसी प्रतिबद्धता के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनने के बाद यूसीसी पर काम करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में भारत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। UCC को लेकर लगातार जारी इस बहस के बीच शुक्रवार को उत्तराखंड में यूसीसी पर बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है। यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए जिम्मेदार एक विशेषज्ञ समिति आज (शुक्रवार) दोपहर के आसपास उत्तराखंड विधानसभा परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाली है। इसमें UCC को लेकर कई नई बातें सामने आ सकती हैं।

pushkar singh dhami 12

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। इसी प्रतिबद्धता के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनने के बाद यूसीसी पर काम करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, समिति ने अब यूसीसी ड्राफ्ट की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही इसको अंतिम रूप दिया जा सकता है। उत्तराखंड में लगातार बीते सालों से मुस्लिम समुदाय का प्रवेश बढ़ता जा रहा है इसको लेकर भी हिंदूवादी संगठन चिंताएं जता चुके हैं।

अगर बात करें UCC की तो इसका उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों के लिए, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, विवाह, तलाक, विरासत और गोद लेने जैसे व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करने वाले कानूनों का एक सामान्य सेट बनाना है। वर्तमान में, इन मामलों को हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और अन्य सहित विभिन्न धार्मिक समुदायों के लिए विशिष्ट विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों द्वारा लागू किया जाता है। यूसीसी सभी भारतीय नागरिकों के लिए लैंगिक समानता, सामाजिक सद्भाव और एकीकृत कानूनी ढांचे को बढ़ावा देना चाहता है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके अलावा पीएम मोदी ने भी हाल ही में भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में UCC का जिक्र किया था।