newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई

पीएम ने बुधवार अयोध्या पहुंचकर मंदिर की आधारशिला रखी। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद अब मंदिर निर्माण का कार्य अब शुरू हो सकेगा। पीएम ने बुधवार अयोध्या पहुंचकर मंदिर की आधारशिला रखी। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। इसके अलावा इस भूमि पूजन को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई दी है।

Modi Ram janmsthal pooja

राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, “राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।”

ramnath kovind president

भूमि पूजन के बाद अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि, “राम हर जगह हैं, भारत के दर्शन-आस्था-आदर्श-दिव्यता में राम ही हैं। तुलसी के राम सगुण राम हैं, नानक-तुलसी के राम निर्गुण राम हैं। भगवान बुद्ध-जैन धर्म भी राम से जुड़े हैं। तमिल में कंभ रामायण है, तेलुगु, कन्नड़, कश्मीर समेत हर अलग-अलग हिस्से में राम को समझने के अलग-अलग रुप है। पीएम मोदी ने कहा कि राम सब जगह हैं, राम सभी में हैं। विश्व की सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या इंडोनेशिया में है, वहां पर भी रामायण का पाठ होता है। पीएम ने बताया कि कंबोडिया, श्रीलंका, चीन, ईरान, नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में राम का नाम लिया जाता है।”

Narendra Modi Ayodhya

उन्होंने कहा कि, “श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा। ये मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा।”