नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण है और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अभिभाषण को महिलाओं और आदिवासियों के लिए गौरव का दिन बताया है। मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू आज अपना पहला अभिभाषण देने वाली हैं। मोदी ने इस मौके पर देश की अर्थव्यवस्था की हालत पर भी संतुष्टि जताई। मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था का हाल हमारे देश की मजबूती की ओर इशारा कर रहा है। तमाम संकेत भी इसकी जानकारी दे रहे हैं।
Speaking at the start of Budget Session of Parliament. https://t.co/3F7I8SKd8O
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2023
मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी का भाषण संविधान का गौरव है। उन्होंने कहा कि सरकार सकारात्मक है। मोदी ने विपक्ष से भी संसद के बेहतर संचालन में मदद देने का आग्रह किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2023 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.1 फीसदी लगाया है। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक अगले साल यानी 2024 में भारत की विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है। पीएम मोदी ने इसी के आधार पर देश की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ रहने की बात कही है।
Ahead of the Economic Survey & Union Budget, IMF projections show that India will be the fastest growing large economy in 2023 & 2024. Inflation to fall to 5% & 4% in 2023 & 2024.
The economic outlook for India is like a bright spot amidst a global tunnel of darkness pic.twitter.com/Lpcn4nvn3Z
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 31, 2023
वहीं, आईएमएफ के ताजा आंकड़ों से सत्ता में बैठी बीजेपी भी खुश है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले में ट्वीट किया है। शहजाद ने लिखा है कि आर्थिक सर्वेक्षण और केंद्रीय बजट से पहले आईएमएफ के अनुमान दिखाते हैं कि भारत 2023 और 2024 में सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। ये रिपोर्ट बताती है कि महंगाई की दर भी 4 और 5 फीसदी होगी। ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक अंधेरे के बीच चमक रहा है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार संसद में विपक्ष के तमाम हमलों का जवाब आईएमएफ के इन ताजा आंकड़ों से देने वाली है।