newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: CM अमरिंदर सिंह ने भी दिया राम मंदिर के लिए दान, पर्सनल खाते से जारी की इतनी रकम

Ram Mandir Donation: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता  कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया है। बताया जा रहा है कि यह रकम सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने पर्सनल खाते से दिए है।

नई दिल्ली। अयाेध्या (Ayodhya) में बनने वाले प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता  कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया है। बताया जा रहा है कि यह रकम सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने पर्सनल खाते से दिए है। इससे पहले भी राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता दान दे चुके हैं। जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है।

cm amarinder singh

बता दें कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान पंजाब में रविवार को संपन्न हो गया था। राज्य में राम भक्तों ने अब तक 41 करोड़ की राशि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए जुटाई है। गौरतलब है कि देशभर से कई राजनीतिक हस्तियों ने राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत दान दिया है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), उप राष्ट्रपति वैकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों ने राम मंदिर के लिए दान दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया। साथ ही इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने 5 लाख 100 रुपये का चंदा दिया।

Ayodhya

इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित मंत्रियों और विधायकों ने भी राम मंदिर के लिए दान दिया है। देश के कई उद्योगपतियों ने मंदिर निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है।

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए विश्व हिंदू परिषद और RSS ने मिलकर 15 जनवरी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी, जो कि 27 फरवरी तक चला।