newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन युद्ध में पंजाब चुनाव की एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला

Ukraine Russia War: लेकिन इसी को ध्यान में रखकर भारत के लोगों ने पंजाब चुनाव को जोड़ दिया है, क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम फेस भगवंत मान हैं, जो कि राजनीति में आने से पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रहे हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया करते थे।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की घोषणा के बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जो आज भी जारी है। यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगहों पर धमाके किए गए। वहीं इस हमले में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की भी जानकारी मिली है। रूस का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। लेकिन इस बीच यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे घमासान में पंजाब चुनाव की एंट्री हो गई है। इसके पीछे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, यूक्रेन की सत्ता जिस शख्स के हाथ में है वो राजनीति में आने से पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रह चुके हैं। वोलोडिमिर जेलेंस्की सियासी पारी शुरू करने से पहले लोगों को खूब हंसाया करते थे। जेलेंस्की के पास टीवी शो में निभाई गई भूमिका के अलावा राजनीति का कोई तर्जुबा नहीं था। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई दमदार भाषण दिए थे जिसकी बदौलत वो यूक्रेन सत्ता काबिज हो गए।

लेकिन इसी को ध्यान में रखकर भारत के लोगों ने पंजाब चुनाव को जोड़ दिया है, क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम फेस भगवंत मान हैं, जो कि राजनीति में आने से पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रहे हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया करते थे। इतना ही नहीं भगवंत मान अपनी उटपटांग हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर भी लोगों के हाथों ट्रोल हो रहते हैं। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने यूक्रेन को पंजाब चुनाव से जोड़ दिया है। इसके साथ लोगों से अपील की है कि वो अपना नेता सोच समझकर चुने।

वहीं अगर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो सत्ताधारी पार्टी की स्थिति की भी एक कॉमेडी सीरियल की तरह ही है क्योंकि जिस तरह से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लगातार घमासान देखने को मिल रहा है वो भी लोगों के बीच एक कॉमेडी ही नजर आ रहा है।

लोगों का रिएक्शन-