newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tajinder Bagga Arrested: भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट

Tajinder Bagga Arrested: कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तजिंदर सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता, एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?”

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। वहीं, इस मामले पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तेजिंदर सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता, एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?”

Tajinder Bagga Arrested..

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘तेजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है, अरविंद केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए’।

आपको बता दें, पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा गिरफ्तार किए गए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर में उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर शिकायत की गई थी। ध्यान हो कि बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा था।

दरअसल, फिल्म को टैक्स फ्री ना करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान दिया था जिसपर काफी बवाल हुआ था। केजरीवाल के इस बयान पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। वहीं, इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी जिसमें उनपर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।