newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: आतंकियों के निशाने पर पंजाब पुलिस!, तरनतारन के पुलिस स्टेशन पर किया गया रॉकेट लॉन्चर हमला, दरवाजे-खिड़की चकनाचूर

Punjab: पुलिस स्टेशन पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला करने की घटना चौंकाने वाली हैं। हमले में किसी तरह के जान-माल की हानि की खबर नहीं है लेकिन पुलिस स्टेशन के दरवाजे के शीशे चकनाचूर हो गए हैं।

नई दिल्ली।पंजाब में एक बार फिर पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवाद का दौर लौटने की आशंका और बढ़ती जा रही है। अब पंजाब के तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया है। पंजाब में आतंकवाद के दौर में तरनतारन खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन गया था। ऐसे में ताजा हमला बीते खतरनाक दिनों की फिर से याद दिला रहा है। एक बार फिर पंजाब को आतंकवाद से दहलाने की कोशिश की गई है जहां पंजाब के तरनतारन के पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक किया गया है। इस हमले में थाने के शीशे और दरवाजे बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

punjab2

देर रात रॉकेट लॉन्चर से हमला

पुलिस स्टेशन पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला करने की घटना चौंकाने वाली हैं। हमले में किसी तरह के जान-माल की हानि की खबर नहीं है लेकिन पुलिस स्टेशन के दरवाजे के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। हमले के बाद पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। बता दें कि ये हमला देर रात हुआ था लेकिन अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। बताया जा रहा है कि रॉकेट लॉन्चर का टारगेट कुछ और था, और ये डायवर्ट होने की वजह से थाने की तरफ आ गया। हालांकि इलाके में ऐसी घटनाएं बड़ी आतंकवाद की साजिश की तरफ इशारा करती है।

punjab1

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

ये पहला मामला नहीं है जब पंजाब पुलिस को टारगेट करने के लिए थानों पर हमले किए गए हों, इससे पहले पंजाब में भगवंत मान की सरकार बनने के बाद ही मोहाली में पुलिस की गुप्तचर शाखा के मुख्यालय पर भी ऐसे ही रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था। ये हमला भी देर रात किया गया था। अब सवाल ये कि उन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए करते हैं, वो पंजाब में आए कैसे। पंजाब के अलग-अलग इलाकों मे टिफिन बम से लेकर ग्रेनेड मिलने की घटना हर दूसरे दिन सामने आ रही हैं। ऐसे में ये बढ़ती घटनाएं किसी बड़ी आतंकी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं।