Connect with us

देश

Rahul Gandhi: अडानी मसले को लेकर संसद में मोदी सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी, जानें क्या कुछ कहा…

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले नियम था कि जिस कंपनी को एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का अनुभन ना हो, उसे इसकी जिम्मेदारी ना दी जाए ,लेकिन इसके बावजूद भी अडानी की कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है, जिसे लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठते हैं।

Published

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी सहित अन्य मुद्दों पर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं। हम आपको आगे कि रिपोर्ट में उन सभी सवालों के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये बता दें कि आज कांग्रेस नेता एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को महाठग बता दिया था, जिसके बाद बीजेपी की तरफ से रोषयुक्त प्रतिक्रिया सामने आई। यही नहीं, बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी से माफी की भी मांग की है। बहरहाल, अब इस पूरे मसले पर आगामी दिनों में राहुल गांधी की क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी सहित मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से कई तीखे सवाल पूछे। आइए, आगे इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

राहुल गांधी ने संसद में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उनका सामना कई ऐसे प्रसंगों से हुआ जो केंद्र सरकार पर सीधा सवाल खड़ा करते हैं। राहुल ने अडानी पर तंज सकते हुए कहा कि यात्रा के दौरान उनका सामना कई ऐसे युवाओं से हुआ जो स्टर्टअप शुरू करना चाहते हैं, लेकिन नहीं कर पा रहे हैं। राहुल ने आगे अडानी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर युवा भी इस बात को जानने को आतुर हैं कि आखिर अडानी ने ऐसा क्या किया कि अमीरी के सारे कीर्तिमान ही ध्वस्त कर दिए।  इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर पीएम मोदी अडानी के साथ देखे जा चुके हैं। कल तक पीएम मोदी अडानी के प्लेन में सफर किया करते थे और आज अडानी पीएम मोदी के प्लेन में सफर कर रहे हैं। राहुल ने आगे कहा कि देश इस बात को जानना चाहता है कि आखिर किन स्रोतों का सहारा लेकर अडानी ने बीजेपी को करोड़ों को चंदा दिया है। यह सवाल चौतरफा मौजूदा सरकार से पूछे जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले नियम था कि जिस कंपनी को एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का अनुभव ना हो, उसे इसकी जिम्मेदारी ना दी जाए, लेकिन इसके बावजूद भी अडानी की कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है, जिसे लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठते हैं। बता दें कि इस बीच राहुल गांधी अपनी बात कह ही रहे थे कि रविशंकर प्रसद तपाक से खड़े हो गए और तभी संसद में माहौल गरमा गया, लेकिन राहुल ने अपनी बात जारी रखी। बता दें कि कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती नियमों को बदलकर अडानी को 6 एयरपोर्ट के निर्माणों कार्यों का अनुबंध दे दिया। यही नहीं, भारत सरकार ने इसके लिए GBK पर सेंट्रल एजेंसियों के जरिए दबाव बनाया था।

बता दें कि राहुल गांधी यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े  सहित कई उद्योगों के निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी अडानी को दे दी। जबकि अडानी को सुरक्षा उद्योगों से संबंधित उपकरणों के निर्माण में किसी भी प्रकार का अनुभव नहीं है, लेकिन आप कमाल देखिए कि पीएम मोदी इस्राएल जाते हैं और अडानी को रक्षा उद्योगों से संबंधित तमाम अनुबंध प्राप्त हो जाता है। यह एक प्रकार का चमत्कार है। तो बतौर पाठक  आप आप देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा बहरहाल, अभी बेशुमार मुद्दों को लेकर संसद का माहौल गर्म है। अब ऐसे में आगामी दिनों में देश की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement