New Parliament Inauguration: ‘संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों..’, राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम पर बोला हमला

New Parliament Inauguration: राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ”राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।”

Avatar Written by: May 24, 2023 2:32 pm

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश में सियासत जारी है। रविवार 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद की इमारत का उद्घाटन करने वाले है। लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत 19 विपक्षी दलों ने इस समारोह का बाहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच नई संसद उद्घाटन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाना चाहिए। लोकतंत्र के मंदिर पर महाभारत मची हुई है। नए संसद भवन की बिल्डिंग के बहाने विपक्षी पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बाहिष्कार कर रहे हैं।

new parliament 1

राहुल गांधी का ट्वीट-

बता दें कि कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने नए संसद की बिल्डिंग का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराए जाने की मांग की है। इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ”राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।”

बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन का राष्ट्रपति से करने की मांग की थी। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद से ही नई संसद इमारत के उद्घाटन को लेकर बवाल मचाना शुरू हुआ। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस संबंध में ट्वीट किया और पीएम मोदी पर वार किया।

 

Latest