newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अखिलेश यादव को भी याद आए प्रभु श्री राम, इस शुभ मौके पर लिखा ‘जय सिया-राम’

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने ट्वीट में मर्यादा पुरूषोत्तम राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की बात कही है।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे भूमि पूजन पर अब तमाम दलों की तरफ से शुभकामना संदेश सामने आ रहे हैं। बसपा, कांग्रेस और सपा की तरफ से उनके प्रमुख नेताओं ने ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में मर्यादा पुरूषोत्तम राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की बात कही है।

Ram Mandir

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “जय महादेव जय सिया-राम, जय राधे-कृष्ण जय हनुमान, भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।”

Akhilesh yadav

वहीं इसके पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट में लिखा था कि, “जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है। लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है।” वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, “लेकिन,  इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया। साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया। मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है।”

Mayawati Ram Mandir

एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमों ने कहा कि, “बकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये। बी.एस.पी की यही सलाह है।”

Randeep surjewala

कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी अपने ट्वीट में भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी हैं। सुरजेवाला ने लिखा कि, ‘राम मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं। आशा है कि त्याग, कर्तव्य, करुणा, उदारता, एकता, बंधुत्व, सद्भाव, सदाचार के रामबाण मूल्य जीवन पथ का रास्ता बनेंगे। जय सिया राम।’