newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha chairman mimicry: उपराष्ट्रपति के मिमिक्री विवाद पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा वीडियो मेरे फोन पर है..

Rajya Sabha chairman Jagdeep Dhankhar mimicry: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।”

नई दिल्ली। मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि संसद से हमारे सांसद निलंबित किए गए है, लेकिन मोदी सरकार मिमिक्री पर चर्चा कर रही है। दरअसल मंगलवार को संसद के बाहर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की। इसी दौरान प्रदर्शन में शामिल राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया। जिसको लेकर सियासत अपने चरम पर पहुंच गई है। भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उपराष्ट्रपति ने इस विवाद पर दुख भी जाहिर किया। इसी बीच राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति मिमिक्री विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…”

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हमारे सांसद दुखी होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।”

इससे पहले TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बात करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।” वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी। कल्याण बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा उपराष्ट्रपति समेत किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा से हंगामे के चलते विपक्ष के 140 से ज्यादा सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। विपक्षी नेताओं की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर बयान दे।