नई दिल्ली। साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए अपने एक बयान को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ‘मोदी सरनेम’ को लेकर दिए गए अपने इस बयान को लेकर अपने 4 साल बाद वो दोषी करार हो गए हैं। इस मामले में सूरत जिला अदालत ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के तुरंत बाद ही रिहा भी कर दिया। उन्हें 30 दिनों की जमानत दी गई है ऐसे में अब राहुल गांधी के बाद वक्त है कि वो सूरत जिला अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले के विरोध में अपील कर सकते हैं। भले ही राहुल गांधी के पास इस फैसले के खिलाफ अभी भी उच्च अदालत में अपील करने का वक्त है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सूरत जिला अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले से खुश हो गई है। कोर्ट के फैसले के बाद लगातार भाजपा नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को लेकर सामने आए इस फैसले को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘एक बार फिर राहुल गांधी का नकली और झूठा वाहक होना सिद्ध हो गया। पहले भी अपने बोले गए झूठ की वजह से उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ चुकी है। राहुल गांधी एक व्यक्ति के लिए मन में नफरत लिए हुए हैं लेकिन उस एक व्यक्ति की नफरत की वजह से वो पूरे समाज (ओबीसी समाज), देश और उसके संस्थानों पर हमला करने से नहीं चूकते। अब उन्हें मानहानिकारक बयानों के लिए दोषी ठहराया गया है’।
It has been proven again that Rahul Gandhi is a persistent purveyor of fakery and falsehoods
Now, Rahul Gandhi has been held guilty for his defamatory statements
In hatred for one person they start attacking the entire samaj (OBC samaj), country and its institutions
Not the…
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 23, 2023
आगे शहजाद पूनावाला ने ट्वीट में कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या वो ऐसे व्यक्ति (राहुल गांधी) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएगी जिसने विदेश की धरती पर जाकर भारत का अपमान किया?। क्या कांग्रेस पार्टी वाले इसे लोकतंत्र की मौत कहेंगे?, क्या कांग्रेस राहुल गांधी को उनका बचाव करने के बजाय बर्खास्त करेगी?…
डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
इधर इस मामले पर कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बड़ी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का भी रिएक्शन सामने आया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए डरी हुई सत्ता पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद के साथ कोशिश कर रही है। मेरा भाई कभी न डरा है और न डरेगा। सच के लिए जो जीता है वो बोलता रहेगा और देश की जनता के लिए आवाज बुलंद करता रहेगा। भारत के करोड़ों देशवासियों और सच्चाई की ताकत राहुल के साथ हैं’।