
नई दिल्ली। आज पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग की ओर से किया गया है। इस बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई। 4 घंटे तक यह बैठक हुई जिसमें जातिगत जनगणना को लेकर चर्चा हुई। वहीं, अब बैठक संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने दो टूक कह दिया कि आगमी दिनों में सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिस दिन हमारी सरकार सत्ता में आएगी, उसी दिन देश में देशव्यापी जातीय जनगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो आर्थिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा, ताकि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति की तस्वीर साफ हो सकें।
राहुल ने कहा कि, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगी।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन… https://t.co/DdDOmdIuvm pic.twitter.com/8Zzx1RyIPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
राहुल ने आगे कहा कि, ‘आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई। कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन… https://t.co/DdDOmdIuvm pic.twitter.com/8Zzx1RyIPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
इसके अलावा राहुल ने यह भी विश्वास जताया है कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां जातिगत जनगणना का समर्थन करेंगी। हालांकि, कुछ पार्टियां ऐसी हो सकती हैं, जिन्हें इस पर दिक्कत हो, लेकिन मैं एक बात यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम फासीवादी पार्टी नहीं है, तो किसी को भी बाध्य नहीं करेंगे कि वो हमारे निर्णय को माने, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल हमारे इस ऐतिहासिक निर्णय में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे। इस बीच राहुल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो लोग जाति धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन हम गरीबों के बारे में सोचते हैं। गरीबों के हित के बारे में सोचते हैं। अगर हमारी सरकार आएगी, तो हमारी प्राथमिकता में सबसे पहले गरीब ही होंगे। बहरहाल, अब सभी चुनावी सूबों को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में कांग्रेस की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।