नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा है कि कांग्रेस के नेता और भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे राहुल गांधी ‘पप्पू’ नहीं हैं। राजन के मुताबिक राहुल जानकार है। रघुराम राजन का ये भी कहना है कि राहुल गांधी जानना, समझना और सीखना चाहते हैं। तो आखिर राहुल गांधी को तमाम लोग पप्पू क्यों कहते हैं? इस सवाल का जवाब राहुल गांधी के बयान हैं। वो किसी मुद्दे को किसी और मुद्दे से जोड़ते रहते हैं। उनके बयानों और भाषणों में एकरूपता का अभाव दिखता है। बीते दिन ही राहुल गांधी ने बयान देते वक्त कथित तौर पर ‘काले किसान’ कह दिया। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई। राहुल गांधी इससे पहले भी राफेल विमानों की कीमत अलग-अलग बताकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का निशाना बने हैं।
जहां तक बात पप्पू कहे जाने की है, राहुल गांधी खुद एक बार लोकसभा में कह चुके हैं कि वो पप्पू हैं। इसकी वजह उन्होंने ये बताई थी कि वो आम लोगों के मुद्दे उठाते हैं, लेकिन सरकार में बैठे लोग उनको पप्पू कहकर इन मुद्दों को दबाने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद उनको फिर पप्पू कहकर निशाना साधने के मामलों में इजाफा हुआ था। आमतौर पर माना यही जाता है कि अपने बयानों की वजह से राहुल गांधी निशाना बनते हैं।
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में भी तमाम अजब-गजब बयान दिए। उन्होंने एक बार कहा कि आप जिस राहुल गांधी को देख रहे हैं, वो राहुल है ही नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मैंने मार दिया है। अब उनके इस तरह के बयानों को लेकर भी पप्पू कहने वालों की जुबान चलती रहती है। कुल मिलाकर राहुल गांधी को अपने बयानों में एकरूपता लाने और गंभीरता से अपनी बात रखने की जरूरत है। ताकि रघुराम राजन की ये बात सच हो कि राहुल गांधी वाकई पप्पू नहीं हैं।
यहां देखिए वीडियो-
Image was unfortunate, Rahul Gandhi is No way a “Pappu”. He is very smart – Raghuram Rajan ???#BharatJodoYatra pic.twitter.com/PVNMC2hiyS
— Shubhra (@shubhshaurya1) January 19, 2023