newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Surname Remark Case: ‘सच की जीत ही होती है…’, SC से मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

Modi Surname Remark Case: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहत मिल चुकी है, जिसने उनके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का तैयार कर दिया है। बता दें कि मोदी सरनेम मामले में गुजरात सूरत की जिला अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट का रूख किया था।

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिल चुकी है, जिसने उनके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का रास्ता तैयार कर दिया है। बता दें कि मोदी सरनेम मामले में सूरत की जिला अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट का रूख किया था। लेकिन, हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें अब इस मामले में बड़ी राहत दे दी गई है। बता दें कि कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी। जिसके बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल जहां लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे तो वहीं संसद के मानसून सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे। वहीं, कोर्ट से मिली राहत के बाद राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस  मुख्यालय पहुंचे।

बता दें कि राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज नहीं तो कल सच की जीत होनी ही थी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को उनसे मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।  इससे पहले राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहत ट्वीट कर कहा था कि चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करें।

इससे पहले जब राहुल की संसद सदस्यता रद कर दी गई थी, उस वक्त उन्होंने इसे केंद्र की मोदी सरकार का तानाशाही रवैया बताया था। उधर, प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जरूर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। लेकिन, उन्होंने कुछ भी स्पष्ट शब्दों में कहने से गुरेज ही किया।