
नई दिल्ली। गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद ने कहा, मेरे जीजा को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताजा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूँ क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी। संभवत: ऐसा बार है जब राहुल गांधी इस तरह से खुलकर रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतरे हैं।
My brother-in-law has been hounded by this government for the last ten years. This latest chargesheet is a continuation of that witch hunt.
I stand with Robert, Priyanka and their children as they face yet another onslaught of malicious, politically motivated slander and…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2025
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि ईडी रॉबर्ट वाड्रा के पीछे नहीं पड़ी है। राहुल गांधी के बहनोई हरियाणा में एक बड़े ज़मीन घोटाले में शामिल थे। हर कोई जानता है कि उस समय कांग्रेस आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर किस तरह का दबाव डाला था। इसी दबाव के चलते हरियाणा सरकार ने वाड्रा को जमीन आवंटित की थी, जिस पर उन्होंने अपना कारोबार खड़ा किया। इस मामले की निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए। अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने के बजाए अपने किए गलत कामों के लिए खुद के अंदर झांकना चाहिए।
Mumbai, Maharashtra: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s post slamming the ED chargesheet against his brother-in-law Robert Vadra, Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, “Rahul Gandhi’s brother-in-law was involved in a major land scam in Haryana. Everyone knows the kind of pressure… pic.twitter.com/PU12ckvcqR
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
उधर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की बात का समर्थन किया है। गहलोत बोले, राहुल गांधी ने ठीक कहा है, यह तरीका गलत है कि ईडी तफ्तीश करने में 10 साल लगा रही है। ईडी रॉबर्ट वाड्रा को अचानक बुलाकर तंग कर रहे ही और अब चार्जशीट फाइल कर दी है। उन्होंने कहा, बिना किसी अपराध के, बिना किसी सबूत के किसी व्यक्ति को बिना किसी आधार पर जेल में डाला जा रहा है, यही पूरे देश में हो रहा है।