newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: रैली से पहले राहुल का भाजपा पर तंज, कहा-तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है…

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव (Bihar Election) में आज से दिग्गजों की एंट्री हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) शुक्रवार को बिहार में दो सभाओं के साथ चुनावी आगाज करने वाले हैं।

नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar Election) में आज से दिग्गजों की एंट्री हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) शुक्रवार को बिहार में दो सभाओं के साथ चुनावी आगाज करने वाले हैं। पहली सभा नवादा के हिसुआ में और दूसरी सभा भागलपुर के कहलगांव में होनी है। खास बात यह है कि राहुल की पहली सभा में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी होंगे। वहीं चुनावी रैली से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शायरी अंदाज में केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कोरोना-बेरोजगारी के आंकड़ों को झूठा करार दिया है।

Rahul Gandhi

इस रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके जेडीयू और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’ इसके आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा।आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।’

गौरतलब है कि महागठबंधन के चुनावी प्रचार में जान फूंकने के लिए आज के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कूद रहे हैं। राहुल गांधी की इस चुनाव में होने वाली ये पहली सभा है। कांग्रेस यहां 70 सीटों पर मैदान में है और आरजेडी के साथ महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी है।