newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: खुद को मिली सजा के खिलाफ कल राहुल गांधी करेंगे ऊंची अदालत में अपील, स्टे मिला तो बहाल होगी संसद सदस्यता

राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक की एक जनसभा में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी सब मोदी चोर क्यों होते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि तलाशोगे तो और भी ऐसे मोदी मिलेंगे। इस पर राहुल के खिलाफ सूरत के कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया गया था। जिसमें उनको सजा हुई है।

नई दिल्ली। राहुल गांंधी सोमवार को गुजरात के सूरत जाएंगे। वहां वो सेशन कोर्ट में अपील करेंगे। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत के सीजेएम कोर्ट से 2 साल की सजा मिली थी। इस सजा के कारण राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया गया था। अगर सेशन कोर्ट से राहुल गांधी की सजा में स्टे दिया जाता है, तो उनकी संसद सदस्यता बहाल हो जाएगी। राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक में जनसभा में बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी, हर चोर का नाम मोदी क्यों होता है। राहुल ने आगे ये भी कहा था कि तलाशोगे तो ऐसे ही और भी मोदी मिलेंगे। खास बात ये भी है कि कांग्रेस में ही राहुल गांधी की तरफ से कोर्ट में अपील न किए जाने पर सवाल उठ रहे थे। प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तो कांग्रेस में ही राहुल गांधी के खिलाफ साजिश का शक तक जताया है। उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि जब पवन खेड़ा के मामले में तत्काल पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, तो राहुल के मामले में क्यों नहीं ऐसा कदम उठाया।

राहुल के इसी बयान पर गुजरात में मंत्री रहे पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने सभी मोदी नाम वालों का अपमान किया है। गुजरात और बिहार में मोदी सरनेम वाले तमाम ओबीसी भी हैं। बीजेपी ने राहुल के बयान को ओबीसी विरोधी बताते हुए उनको घेरा था। वहीं, कांग्रेस का कहना था कि राहुल ने सभी मोदी का अपमान नहीं किया है। कांग्रेस ने ये भी कहा था कि ललित मोदी और नीरव मोदी ओबीसी समुदाय से नहीं आते हैं। इस मामले में राहुल के खिलाफ बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने बिहार में भी केस कराया है। वहां भी 15 अप्रैल को राहुल को कोर्ट ने तलब किया है।

RAHUL GANDHI 45

राहुल गांधी की तरफ से अपने बयान में चोर कहे जाने पर ब्रिटेन में बसे ललित मोदी ने भी उनपर केस करने की धमकी दी है। ललित मोदी ने शनिवार को कहा था कि उनके खिलाफ किसी कोर्ट से कोई फैसला नहीं आया। फिर भी उनको राहुल ने चोर बताया। ललित मोदी ने कहा कि वो ब्रिटेन में केस करेंगे और राहुल को अदालत में खिंचवाएंगे। वहीं, कांग्रेस ने ललित मोदी की इस धमकी के बाद आरोप लगाया कि राहुल गांधी से घबराई बीजेपी अब ललित मोदी के जरिए इस मामले में कांग्रेस नेता को घेरने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को गलत बताया है।