newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: LAC पर चीनी घुसपैठ को लेकर बुरे फंसे राहुल गांधी, महिला बाइकर ने कांग्रेस नेता के बयान को दिया झूठा करार

Rahul Gandhi: कंचन उगुसांदी ने कहा कि राहुल गांधी ने ये कहा है कि चीनी सेना भारत की सीमा में घुस आई है। लेकिन कहां घुसी है उन्होंने ये नहीं बताया। कंचन ने ये भी दावा किया है कि वो चीन के उस पोस्ट तक जा चुकी है जहां चीन की पोस्ट महज 30 मीटर की दूरी पर है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एलएसी पर दिए बयान को लेकर विवादों में फंस गए है। बता दें कि राहुल गांधी लेह-लद्दाख में है। जहां वो अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे है। दरअसल कांग्रेस नेता ने पैंगोंग लेक के पास बयान दिया था कि चीनी सेना भारत के अंदर घुसपैठ की है और कई किलोमीटर की जमीन पर ड्रैगन ने कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्र सरकार ने पलटवार किया। लेकिन अब राहुल गांधी के इस बयान को एक महिला बाइकर कंचन उगुसांदी ने चुनौती दी है साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को झूठा करार दिया है। बता दें कि कंचन बॉर्डर इलाके के 18 दुर्गम इलाकों को पार कर चुकी है।

कंचन उगुसांदी ने कहा कि राहुल गांधी ने ये कहा है कि चीनी सेना भारत की सीमा में घुस आई है। लेकिन कहां घुसी है उन्होंने ये नहीं बताया। कंचन ने ये भी दावा किया है कि वो चीन के उस पोस्ट तक जा चुकी है जहां चीन की पोस्ट महज 30 मीटर की दूरी पर है। कंचन उगुसांदी ने बताया कि जिस हॉट स्प्रिंग इलाके में चीन की फौज का कब्जा था अब वहां भारतीय फौज रहती है। एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए कंचन ने लद्दाख दौरे की एक-एक बात बताई। उन्होंने कहा, राहुल गांधी लद्दाख विजिट करने आए वो ठीक है। लद्दाख में राहुल गांधी को देखकर हमारे यूथ प्रेरित करते है। लेकिन जब उन्होंने कहा कि चीनी सेना इंडिया की सीमा के अंदर घुस गई है। मुझे बुरा लगा। मैंने भी लद्दाख देखा है। लास्ट प्वाइंट तक कवर किया है। राहुल गांधी एकदम झूठ बोल रहे है। आप सच्चाई बोलो।


कंचन ने ट्वीट कर  लिखा, ”पैंगोंग लेक के टूरिस्ट स्पॉट पर खडे होकर मीडिया को राहुल गांधी ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, पर कहां यह नहीं बता पाए ! मैं जब लद्दाख के बॉर्डर पर थी तो उसी पेंगोंग झील के पिछे आखिरी गावं पोरभांग से करीब 54 किमी और आगे तक गई। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। रास्ते मे बिहार, युपी, झारखंड़, पंजाब तमीलनाडु असम समेत कई राज्यों के आर्मी और आइटीबीपी के फौजी भाई मिले पर एक चीनी न मिला। तस्वीर मे दिख रही सड़क मार्सेमीक ला पास की है जो विश्व की टॉप 10 ऊँची मोटरेबल रोड मे से पांचवें नंबर पर है।”

महिला बाइकर ने एक और ट्वीट कर कहा, ”लद्दाख बॉडर यात्रा के दौरान आखीरी छोर तक गई जहां महज पच्चीस तीस मीटर की दुरी पर चीनी आर्मी (PLA) के सैनीक गस्त कर रहे थे ! वापस मेस मे आई तो एक पंजाबी फौजी ने पुछा बॉडर हो कर आ गई आप ? मैने कहा ” हां “। फिर उन्होने पुछा हॉट स्प्रिंग देखा आखिर मे छोटा सा ? मैने कहा हां ! पर बहुत छोटा सा है ! पिछे एक जाट फौजी भाई ने हंसते हुवे कहा पिछले साल तक चीनी फौजी वहाँ नहाते थे अब वहां हमारी पलटन नहाती हैl”