newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही, यह नोटबंदी 2.0 है : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “सरकार लोगों को और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार कर सक्रिय रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। यह नोटबंदी 2.0 है।”

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार नागरिकों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को नकद सहायता नहीं देकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। उन्होंने इसे नोटबंदी 2.0 बताया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “सरकार लोगों को और एमएसएमई को नकद सहयोग देने से इनकार कर सक्रिय रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। यह नोटबंदी 2.0 है।”

Rahul Gandhi
केरल के वायनाड से सांसद राहुल पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों और एमएसएमई के लिए नकद सहायता की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने सरकार से देश भर में छह महीने के लिए कमजोर वर्ग के लोगों को 7,500 रुपये नकद सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया है।