newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dinesh Sharma’s Taunt On Rahul Gandhi : महाकुंभ स्नान से राहुल गांधी की गृहस्थी बसे, कांग्रेस को नया वारिस मिले, बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा का तंज

Dinesh Sharma’s Taunt On Rahul Gandhi : बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने बिना नाम लिए सपा सांसद अफजाल अंसारी पर पलटवार करते हुए कहा, किसी ने टिप्पणी करी, महाकुंभ की वजह से स्वर्ग हाउसफुल हो गया है। इस पर मैं कहना चाहूंगा कि नर्क में अभी बहुत जगह खाली है और कुंभ की आलोचना करने वालों की वहां प्रतीक्षा हो रही है।

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संभवत: कल यानी 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जा सकते हैं। राहुल गांधी के महाकुंभ जाने को लेकर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने तंज कसा है। बाराबंकी में एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकार ने दिनेश शर्मा से राहुल गांधी के महाकुंभ जाने को लेकर सवाल किया तो वो बोले, मैं तो यही कहूंगा, महाकुंभ स्नान से राहुल गांधी की गृहस्थी बसे, कांग्रेस को नया वारिस मिले। दिनेश शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर किए कटाक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने महाकुंभ की आलोचना करने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग जा चुके हैं। जो लोग कुंभ की आलोचना करते हैं, उनके लिए नर्क में जगह खाली है। उन्होंने बिना नाम लिए सपा सांसद अफजाल अंसारी पर पलटवार करते हुए कहा, किसी ने टिप्पणी करी कि महाकुंभ की वजह से स्वर्ग हाउसफुल हो गया है। इस पर मैं कहना चाहूंगा कि नर्क में अभी बहुत जगह खाली है और कुंभ की आलोचना करने वालों की वहां प्रतीक्षा हो रही है।

दिनेश शर्मा बोले, किसी का बीजेपी से विरोध हो सकता है, मोदी से विरोध हो सकता है, योगी से विरोध हो सकता है लेकिन कुंभ से विरोध क्यों? इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जो लोग सनातन को खंड-खंड करने की बात करते थे वो देख रहे हैं कि महाकुंभ में जात-पात के सभी बंधन टूट गए हैं। वहां कोई किसी की जाति नहीं पूछ रहा है। अगर महाकुंभ में रावत जी स्नान कर रहे हैं तो बगल में पंडिज जी, ठाकुर साहब, गुप्ता जी, यादव जी भी स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ के आयोजन से 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार को प्राप्त होंगे। मैं तो कहता हूं, योगी बाबा बुलडोजर बाबा नहीं ‘अर्थ प्रबंधन’ बाबा हैं।