newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Youth Congress Chief Srinivas: राहुल के करीबी श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़की BJP

Youth Congress Chief Srinivas: वो संसद के बाहर भी सवाल पूछता रहेगा। बता दें कि इससे पहले राहुल ने भी प्रेसवार्ता कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो सवाल पूछते रहेंगे। वहीं, पार्टी के अन्य नेता भी राहुल की सांसदी जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं।

नई दिल्ली। राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी नेता बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुट चुके हैं। बीते रविवार को प्रियंका गांधी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और अडानी सहित अन्य मुद्दों को लेकर उनसे कई तीखे सवाल पूछे। प्रियंका ने अपने भाई के बारे में कहा कि उन्हें अडानी को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछने की कीमत सांसदी से हाथ धोकर चुकानी पड़ी है, लेकिन मेरा भाई रूकेगा नहीं। वो संसद के बाहर भी सवाल पूछता रहेगा। बता दें कि इससे पहले राहुल ने भी प्रेसवार्ता कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो सवाल पूछते रहेंगे। वहीं, पार्टी के अन्य नेता भी राहुल की सांसदी जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं, अब राहुल प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है, जिसे लेकर वे बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा है ?

RAHUL GANDHI 56

श्रीनिवास ने क्या कहा…

दरअसल, श्रीनिवास ने पहले महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इसके बाद उन्होंने स्मृति ईरानी के संदर्भ में कहा कि आज आप लोगों ने उसी ‘डायन’ महंगाई को ₹1100 LPG के रूप में ‘डार्लिंग’ बनाकर बैठाया हुआ है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आधा अधूरा नही पूरा बयान चलाओ,मैंने 2014 के पहले दिए जाने वाले आप लोगों के बयान को ही Quote किया है जो ₹400 LPG सिलिंडर वाली ‘महंगाई’ आप लोगों को ‘डायन’ नजर आती थी। वहीं, श्रीनिवास अपने बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। उधर, सोशल मीडिया पर भी श्रीनिवास लोगों के आक्रोश का केंद्र बन रहे हैं। आइए, आगे हम आपको सोशल मीडिया पर आई कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यहां देखिए प्रतिक्रियाएं

आरएसएस पर भी बड़ा बयान

उधर श्रीनिवास ने आरएसएस पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग शायद यह भूल रहे हैं कि गांधी परिवार की विचाराधारा को कभी –भी समाप्त नहीं हो सकती है।

भड़की बीजेपी

उधर, कांग्रेस नेता श्रीनिवास के उक्त आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने आक्रोश व्यक्त किया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है। डार्लिंग बना कर बेडरूम में… एक महिला मंत्री का जिक्र करते हुए, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को हराया, यह चर्चा का स्तर है। निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है।