newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Thackeray: राज ठाकरे को मिली जान से मारने की धमकी, मनसे प्रमुख की सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग

Raj Thackeray:वहीं, इस खबर के प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी नेताओं ने गृह  मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल से मनसे प्रमुख की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि गृह मंत्रालय उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के उपरांत क्या कुछ कार्रवाई करती है।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से मुख्तलिफ बयानों का सहारा लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाने का मनसे प्रमुख पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जिसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति का पारा अपने चरम पर है। वहीं, अब लाउडस्पीकर विवाद महाराष्ट्र के बाद अन्य राज्यों में भी दस्तक दे रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में यह विवाद क्या रुख अख्तियार करेगा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले राज ठाकरे को लेकर सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि राज ठाकरे को किसी शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। अब यह शख्स कौन है, आखिर किसने राज ठाकरे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इसे लेकर अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

MNS Chief Raj Thackeray Visit To Ayodhya Administration Action On Poster  War | Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे ने बढ़ाया  सियासी पारा, पोस्टर वॉर पर प्रशासन का एक्शन

वहीं, इस खबर के प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी नेताओं ने गृह  मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल से मनसे प्रमुख की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि गृह मंत्रालय उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के उपरांत क्या कुछ कार्रवाई करती है, क्योंकि बीते कुछ दिंनों से जिस तरह राज ठाकरे उद्धव सरकार पर हमलावर हैं, ऐसे में उनके रूख व प्रतिक्रिया का महाराष्ट्र की राजनीकि में सभी को इंतजार रहेगा। बता दें कि बीते दिनों राज ठकारे ने उद्धव सरकार को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने उनकी सरकार की शैली की भत्सर्ना की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि मुझे यह जानकर हैरत होती है कि मौजूदा सरकार मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाने पर आमादा हो रहे हैं। उनके साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, जैसे वो किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है, बल्कि आतंकवादी या फिर हैदराबादी निजामी हों महाराष्ट्र सरकार शायद यह भूल रही है कि देश में लोकतंत्र है ,सदैव किसी भी दल की सरकार यथावत नहीं बनी रहती है। मनसे प्रमुख ने कहा कि लाउडस्पीकर का मसला उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उठाय़ा है। बहरहाल, अब आगे चलकर यह पूरा माजरा क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त बताएगा।

खूप सुंदर जेवण'... भरपेट भोजनानंतर राज ठाकरेंची 'मनसे' दाद - Marathi News |  Raj Thackeray stabbed Kadga at dinner | Latest ahmadnagar News at Lokmat.com

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि बीते दिनों  राज ठाकरे ने कहा कि था कि आगामी 3 मई तक महाराष्ट्र की मस्जिदों में स्थित लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उक्त तिथि तक लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो विरोधस्वरूप हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। फिलहाल, इस पूरे मसले को लेकर बहस का सिलसिला जारी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।