newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: विधानसभा में सपा समर्थकों के बीच बैठे शिवपाल ने CM योगी की तारीफ़ में इतना कुछ कह दिया कि तिलमिला जायेंगे अखिलेश

Shivpal Yadav Praises CM Yogi: विधानसभा में एक तरफ जहां शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने इशारों ही इशारों में विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री योगी सूबे को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, मगर ऐसा सिर्फ अकेले करना मुमकिन नहीं है।

नई दिल्ली। बीते दिन यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला था। जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली। इतना ही नहीं दोनों नेताओं के बीच बात इतनी बढ़ गई कि तू-तड़ाक पर उतार आए थे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को मामले को शांत करवाना पड़ा। इन सबके बीच यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कोटे से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मुख्यमंत्री सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ में कसीदे पढ़े है। गुरुवार को उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘ईमानदार’ और ‘मेहनती’ बता डाला।

SHIVPAL AND BJP

विधानसभा में एक तरफ जहां शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने इशारों ही इशारों में विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री योगी सूबे को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, मगर ऐसा सिर्फ अकेले करना मुमकिन नहीं है। इसके लिए उन्हें प्रतिपक्ष को भी साथ लेकर चलना होगा। वहीं जब शिवपाल यादव ने विधानसभा में सीएम योगी की सरहाना की तो भाजपा सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया।

शिवपाल यादव ने विपक्ष की क्लास लगाते हुए कहा कि, अगर विपक्ष हमारा साथ ले लेता… हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी। अपने 100 प्रत्याशी भी घोषित कर दिए थे। अगर हमें टिकट दे देते तो वह (सपा गठबंधन) वहां और आप (भाजपा) यहां (विपक्ष) होते। लेकिन नहीं दिए जिसके चलते हम यहां बैठे है। ऐसे में विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ करने के बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच खटपट होने की उम्मीद है।

बता दें कि योगी सरकार ने गुरुवार को इस साल का बजट पेश किया। मुख्यमत्री ने राज्यों को कई नई और उपयोगी सौगातें दी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश  योगी सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बजट पेश किया है।