newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में कलह खुलकर आई सामने, कैबिनेट बैठक में भिड़े 2 मंत्री, CM गहलोत देखते रह गए

Rajasthan Congress: इतना ही नहीं गोविंद सिंह ने शांति धारीवाल को धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत कर दूंगा। जिसके बाद दोनों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी भी देने लगे।

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गहलोत सरकार में अब कलह खुलकर सामने आ रही है। इसी क्रम में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में भी देखने को मिला है। जहां राजस्थान सरकार में दो मंत्री आपस में ही भिड़ गए। राज्य सरकार में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच कैबिनेट बैठक के दौरान एक मुद्दे पर बहस छिड़ गई। खबरों मुताबिक, बैठक से बाहर निकलने के बाद भी दोनों नेताओं में जमकर बहस होती रही।

Ashok Gehlot and Sachin Pilot

इतना ही नहीं गोविंद सिंह ने शांति धारीवाल को धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत कर दूंगा। जिसके बाद दोनों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी भी देने लगे। दिलचस्प बात यह रही है कि ये बहस राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने हो रही थी और बैठक में वो इसे देख रहे थे।

govind singh dotasra and shanti

दरअसल कैबिनेट बैठक में शांति धारीवाल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुफ्त वैक्सीन अभियान को लेकर सभी जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने की बात कही थी लेकिन इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने विरोध किया और कहा कि ये ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाना चाहिए। कलेक्टर को देकर क्या करोगे? इस पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा फिर राष्ट्रपति को देकर क्या कर लोगे। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब राजस्थान कांग्रेस में खुलकर कलह सामने आई हो।