newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result: कांग्रेस की दुर्गति पर सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे, बनाए ऐसे मीम्स की नहीं कर पाएंगे आप अपनी हंसी पर कंट्रोल  

UP Election Result: बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए थे और आज नतीजों की घोषणा होने जा रही है। हालांकि, शुरूआती रूझानों ने यह जाहिर कर दिया है कि सूबे में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी होने जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान आज यानी की गुरुवार को होने जा रहा है। तमाम सूबों के शुरूआत रूझान तकरीबन-तकरीबन आ ही चुके हैं। उत्तर प्रदेश में जहां एक बार फिर से बीजेपी की अगुवाई में सीएम योगी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हो चुके हैं, तो वहीं तमाम कोशिशों के बावजूद और लुभानवे वादों के बावजूद भी सूबे की जनता ने कांग्रेस को सिरे से खारिज कर दिया है, उधर यह कहना गलत होगा कि समाजवादी पार्टी की दुर्गति हुई है, लेकिन सत्ता का सुख भोगने में समाजवादी पार्टी नाकाम रही है। बता दें कि मौजूदा रूझानों के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 269 सीटें जाती हुईं नजर आ रही है, तो वहीं सपा के खाते में 122 और कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पार्टी महज 3 सीटों पर ही सिमटकर रह गई है। वहीं, अन्य दल महज 3 सीटों पर ही सिमटकर रह गई है।

लेकिन अगर आपको याद हो तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने तमाम कोशिशों के बावजूद भी सूबे की जनता को रिझाने में नाकाम रही है। तमाम लुभावनों वादों के बावजूद भी पार्टी महज 3 सीटें पर सिमटकर रह गई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं के लिए मजेदार मीम्स बनाए जा रहे हैं। हालांकि, यह कहना गलत होगा कि पार्टी ने सूबे में अपनी सरकार बनाने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि अगर आपको याद हो तो प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया था। आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नाम बनाए जा रहे मीम्स से रूबरू कराए चलते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए थे और आज नतीजों की घोषणा होने जा रही है। हालांकि, शुरूआती रूझानों ने यह जाहिर कर दिया है कि सूबे में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी होने जा रही है। ध्यान रहे कि प्रदेश में 37 साल बाद बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले साल 1985 में एनडी तिवारी प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे थे। बहरहाल, अभी यह शुरूआती रूझान है, सबको यकीन है कि कुछ लम्हों के बाद के ये अंतिम नतीजों के रूप में तब्दील होते  नजर आएंगे।